13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब टीम इंडिया के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर

लंदन : सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले को बेहतरीन खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि वह खिलाडियों को सिखाएंगे कि मैच में महत्वपूर्ण मौकों को कैसे अपने पक्ष में किया जाता है. तेंदुलकर के अलावा एक अन्य पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनके साथी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण उस तीन सदस्यीय […]

लंदन : सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले को बेहतरीन खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि वह खिलाडियों को सिखाएंगे कि मैच में महत्वपूर्ण मौकों को कैसे अपने पक्ष में किया जाता है. तेंदुलकर के अलावा एक अन्य पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनके साथी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण उस तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य थे जिन्होंने कुंबले को कोच चुना.

सचिन तेंदुलकर आज भले ही टीम का हिस्सा ना हो, लेकिन उनकी सलाह टीम के खिलाड़ी कभी भी ले सकते हैं. सचिन ने कहा है कि वे टीम के खिलाड़ी के लिए बड़े भाई की तरह हैं उन्होंने अपना नंबर सब को दिया है ताकि वे सब उनसे कभी भी बात कर सकते हैं. हालांकि इस मामले में उन्होंने ज्यादा कुछ खुलासा करने से मना कर दिया.

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘अनिल बेहतरीन खिलाड़ी है. कड़ा प्रतिस्पर्धी जो मैदान पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा. वह हर पल जीतने के लिये वहां रहेगा. अनिल के पास साझा करने के लिये बहुत कुछ है. वह सब कुछ जो उन्होंने लगभग 20 साल तक इस शानदार खेल को खेलते हुए सीखा है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘मैच में हमेशा कई बड़े और महत्वपूर्ण मौके आते हैं और इन अवसरों पर कैसा रवैया अपनाना है यह महत्वपूर्ण है. हम कई तरह की रणनीति बनाते हैं लेकिन उन पर अमल करना मायने रखता है.
खेलों में आपको सीख मिलती है आपको हर दिन सफलता नहीं मिलती कभी कभी आपको असफलता का भी सामना करना पड़ता है. ‘ तेंदुलकर से जब भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री की पद नहीं मिलने की निराशा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने उस बैठक में जो भी बात की वह गोपनीय है. रवि का योगदान शानदार है और उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभायी. मैंने उनके साथ क्रिकेट खेली है और खेल के प्रति उनके रवैये को समझा है. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें