रांची : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपना 35वां जन्मदिन बड़े अनोखे तरीके से मनाया. रांची में होने के कारण गुरुवार को सुबह वह दोस्तों के साथ सिमलिया स्थित अपने फॉर्म हाउस पहुंचे और वहां वृक्षारोपण किया. इसके बाद दिनभर घर पर ही अपनी बेटी जीवा और अपने परिजनों के साथ जन्मदिन सेलीब्रेट किया. धौनी ने ट्वीट कर लोगों को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा है कि इन शुभकामनाओं का उनके लिए बहुत महत्व है. उन्होंने लिखा है कि ईश्वर के अाशीर्वाद से उन्होंने अपना जन्मदिन और ईद मनाया.
Thanks to all for ur lovely birthday wishes,it really means a lot.with god's blessing I could celebrate my birthday along with EID.
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) July 7, 2016
उधर, शहर में कई जगहों पर धौनी के फैंस ने अलग-अलग तरीके से उनका जन्मदिन मनाया. उनके आवास शौर्य के सामने उनके फैंस हाथों में बुके, बैनर लेकर दिनभर खड़े रहे.
लोगों ने घर के बाहर ही सेल्फी ली और वहां से चले गये. डेंटल वर्ल्ड में पान सिंह ने काटा केक अरगोड़ा चौक स्थित डेंटल वर्ल्ड में धौनी के माता-पिता देवकी देवी और पान सिंह ने केक काट कर बेटे का जन्मदिन मनाया. स्पोर्ट्स लवर्स एसोसिएशन के नन्हें फैंस ने भी धुर्वा स्थित साईं क्रिकेट कोचिंग सेंटर धुर्वा में धूमधान से धौनी का जन्मदिन मनाया.
जूनियर खिलाड़ियों ने दी बधाई
रांची में चल रहे झारखंड रणजी टीम के कैंप में शामिल जूनियर खिलाड़ियों ने महेंद्र सिंह धौनी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. कैंप में शामिल अजातशत्रु, कौशल सिंह, मोनू के अलावा सत्यम ने धौनी को उनके जन्मदिन की बधाई दी.