लंदन : अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने यहां एक अस्पताल में अपने घुटने का आपरेशन करवाया. तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पेज पर अपने बायें पांव की तस्वीर पोस्ट की है जिस पर पट्टी बंधी हुई है. उन्होंने टिप्पणी की है कि उन्हें जल्द पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है.
इस महान बल्लेबाज ने लिखा है, ‘‘संन्यास के बाद भी चोटों को लेकर कुछ परेशानी थी लेकिन मैं जल्द वापसी करके अपने मनपसंद काम करुंगा. घुटने का आपरेशन करवाया और अभी विश्राम कर रहा हूं . ‘ तेंदुलकर की इस पोस्ट पर 17 हजार से अधिक लोगों ने पिक्चर को लाइक या प्रतिक्रिया करके हैरानी और संवेदना व्यक्त की है.
