नयी दिल्ली : टीम इंडिया जिंबाब्वे दौरे पर कूच कर चुकी है. महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में टीम इंडिया 11 जून से 3 वनडे और 3 टी-20 मैंचों की श्रृंखला खेलेगी. धौनी के साथ ऐसी युवा टीम है जिसे कुछ खास अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव नहीं है. वैसे में टीम इंडिया के लिए जिंबाब्वे बड़ी चुनौती बन सकता है.
रवानगी से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी माना है कि टीम इंडिया के लिए जिंबाब्वे चुनौती बन सकता है. धौनी ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती बैटिंग ऑर्डर को मानते हैं. बहरहाल टीम इंडिया जिंबाब्वे दौरे पर निकल चुकी है.

