10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 विश्वकप : जैसन राय की आंधी में उड़ा न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड शान से फाइनल में

नयी दिल्ली : बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी और जैसन राय ने बल्लेबाजी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया जिससे 2009 के चैंपियन इंग्लैंड ने आज यहां फिरोजशाह कोटला में अब तक अजेय रहे न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर बड़ी शान के साथ आईसीसी विश्व टी20 के फाइनल में कदम रखा. राय ने 44 […]

नयी दिल्ली : बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी और जैसन राय ने बल्लेबाजी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया जिससे 2009 के चैंपियन इंग्लैंड ने आज यहां फिरोजशाह कोटला में अब तक अजेय रहे न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर बड़ी शान के साथ आईसीसी विश्व टी20 के फाइनल में कदम रखा.

राय ने 44 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन बनाये. वह पहले ओवर से ही हावी हो गये जिससे इंग्लैंड ने शुरुआती दस ओवरों में ही 98 रन जुटाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी थी. उनके अलावा जो रुट ने नाबाद 27 रन बनाये जबकि जोस बटलर ने 17 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन की तूफानी पारी खेली.

इंग्लैंड ने केवल 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर 17 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की. बटलर ने विजयी छक्का लगाया. इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उसे अच्छी वापसी दिलायी. कोलिन मुनरो (46) और कप्तान केन विलियमसन (32) के बीच दूसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने पहले दस ओवरों में 89 रन जोड़े थे. इन दोनों के आउट होने के बाद कोरे एंडरसन (23 गेंद पर 28) ही कुछ उपयोगी योगदान दे पाये.

इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में केवल 64 रन दिये. आलम यह था न्यूजीलैंड ने अंतिम 22 गेंद में केवल 19 रन बनाये और इस बीच पांच विकेट गंवाये और उसकी टीम आठ विकेट पर 153 रन तक ही पहुंच पायी. इसका श्रेय बेन स्टोक्स (26 रन देकर तीन विकेट) को जाता है. उन्हें क्रिस जोर्डन (24 रन देकर एक विकेट) का भी अच्छा साथ मिला. इन दोनों की कुल 23 गेंदों पर कोई रन नहीं बना. न्यूजीलैंड तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले फाइनल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल मुंबई में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा.

राय ने फिर से अपने तूफानी तेवरों से क्रिकेट जगत को अवगत कराया और एलेक्स हेल्स (20) के साथ पहले विकेट के लिये 82 रन जोडकर इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दिलायी. उन्होंने एंडरसन के पारी के पहले ओवर में बेहतरीन टाइमिंग और तकनीक से चार चौके जड़कर शुरुआत की. एंडरसन की जगह तुरंत ही मिशेल मैकलीनगन ने गेंद थामी लेकिन हेल्स ने उन पर छक्का जडकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

एडम मिल्ने के दूसरे ओवर में राय ने लांग आफ पर जोरदार छक्का लगाकर विलियमसन की परेशानी बढ़ा दी. कीवी कप्तान के पास अब स्पिनरों को आजमाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था लेकिन राय पर इसका असर नहीं पड़ा. उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर सैंटनर का स्वागत दो चौकों से किया. पांच ओवर के बाद स्कोर था 60 रन. राय ने इसके बाद 26 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया.

इस दौरान हेल्स एक दो शाट को छोड़कर दर्शक ही बने रहे. सैंटनर की गेंद पर उन्होंने आसान कैच दिया. न्यूजीलैंड के खिलाडियों ने हालांकि औपचारिकता के तौर पर हल्का जश्न मनाया क्योंकि राय अभी क्रीज पर थे। इस 25 वर्षीय बल्लेबाज को सोढी ने जब सीधी गेंद पर बोल्ड किया तो तब इंग्लैंड लक्ष्य से 44 रन दूर था और 47 गेंदें बची थी. सोढी ने अगली गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन को पगबाधा आउट किया और तब कीवी टीम में कुछ जोश दिखा. बटलर ने हालांकि उसका यह जोश जल्द ही ठंडा कर दिया.

सोढी जब अपना आखिरी ओवर करने के लिये आये तो बटलर ने उनकी लगातार तीन गेंदों पर पहले चौका और फिर दो छक्के जड़े. सोढी के इस ओवर में 22 रन बने जिससे उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगड़कर चार ओवर में 42 रन दो विकेट हो गया. अब इंग्लैंड को जीत के लिये एक रन चाहिए था और ऐसे में बटलर ने सैंटनर की गेंद डीप मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजी.

इससे पहले न्यूजीलैंड को टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ा. मार्टिन गुप्टिल ने डेविड विली की पहली गेंद को प्वाइंट से चार रन के लिये भेजा लेकिन फिर से वह लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे. विली के अगले ओवर की पहली गेंद स्विंग लेकर गुप्टिल के बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर बटलर के पास पहुंच गयी.

इससे पहले हालांकि गुप्टिल और विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में जोड़ीदार के रुप में 1000 रन पूरे किये. पहले बदलाव के तौर पर आये लियाम प्लंकेट की पहली गेंद पर विलियमसन भी पवेलियन लौट जाते लेकिन फाइन लेग पर खड़े आदिल राशिद उनका मुश्किल कैच नहीं ले पाये. मुनरो ने इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में तीन चौके जडकर उन्हें और हतोत्साहित किया जिसके कारण इयोन मोर्गन को स्टोक्स को गेंद सौंपनी पड़ी.

विलियमसन ने लांग आफ पर छक्का जड़कर उनका स्वागत किया. मुनरो ने स्विच हिट शैली में लेग स्पिनर राशिद की गेंद छह रन के लिये भेजी लेकिन मोईन अली ने विलियमसन को अपनी गेंद पर कैच करके इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलायी. विलियमसन ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद न्यूजीलैंड की लय बिगड गयी और मुनरो के थर्डमैन क्षेत्र में कैच देकर पवेलियन लौटने से स्थिति और बिगड़ गयी.

बायें हाथ के इस बल्लेबाज की 32 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल है. उनका स्थान लेने के लिये आये रोस टेलर (छह) ने जोर्डन की गेंद पर लंबा शाट खेला भी लेकिन मोर्गन ने उसे सीमा रेखा पर बड़ी खूबसूरती से कैच में बदल दिया. स्टोक्स ने इसके बाद ल्यूक रोंची (तीन) और एंडरसन दोनों को लगातार गेंदों पर आउट किया जिससे न्यूजीलैंड की डेथ ओवरों में तेजी दिखाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें