मुंबई : टी20 विश्वकप का फीवर लोगों पर चढ़ता ही जा रहा है क्योंकि भारत 31 मार्च को वेस्टइंडीज के साथ सेमीफाइनल खेलने वाला है. इस सेमीफाइनल से पहले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अपने पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन से मिलने उनके घर पहुंचे. गेल और बिग बी की मुलाकात काफी दोस्ताना रही और […]
मुंबई : टी20 विश्वकप का फीवर लोगों पर चढ़ता ही जा रहा है क्योंकि भारत 31 मार्च को वेस्टइंडीज के साथ सेमीफाइनल खेलने वाला है. इस सेमीफाइनल से पहले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अपने पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन से मिलने उनके घर पहुंचे. गेल और बिग बी की मुलाकात काफी दोस्ताना रही और दोनों ने ही इस मुलाकात से संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं.
https://www.facebook.com/AmitabhBachchan/posts/1232973930069727
अमिताभ ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें नहीं पता था कि क्रिस गेल उनके फैन हैं. उन्होंने लिखा वे एक शानदार और सौम्य इंसान हैं. मैं उन्हें सेमीफाइनल के मैच के लिए शुभकामना देता हूं. मैं यह चाहता हूं कि क्रिस गेल शतक जड़ें, लेकिन मैच भारत जीते.
क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अमिताभ बच्चन की तसवीर साझा की है और लिखा है कि शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. लेकिन मैं शतक जड़ने की बजाय मैच जीतना पसंद करूंगा.गौरतलब है कि क्रिस गेल अमिताभ बच्चन के बड़े फैन हैं और कुछ महीनों पहले ही उन्होंने उपहार के तौर पर उन्हें एक बैट भेजा था, जिसमें उनके हस्ताक्षर थे.अमिताभ बच्चन क्रिकेट के बड़े शौकीन हैं. भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान भी वे स्टेडियम में मौजूद थे.