चेन्नई : पिछले 11 वर्षों में सना मीर ने पाकिस्तान में महिला क्रिकेट के प्रति रवैये में बदलाव के लिये अहम योगदान दिया है, अब वह टीम की कप्तानी सौंपने को तैयार हैं और खेल में अपने मैदान के बाहर और अंदर की उपलब्धियों से पूरी तरह संतुष्ट हैं.
Advertisement
पाकिस्तान की ‘कैप्टन कूल” सना मीर कप्तानी सौंपने को तैयार
चेन्नई : पिछले 11 वर्षों में सना मीर ने पाकिस्तान में महिला क्रिकेट के प्रति रवैये में बदलाव के लिये अहम योगदान दिया है, अब वह टीम की कप्तानी सौंपने को तैयार हैं और खेल में अपने मैदान के बाहर और अंदर की उपलब्धियों से पूरी तरह संतुष्ट हैं. इस 30 वर्षीय क्रिकेटर ने बताया […]
इस 30 वर्षीय क्रिकेटर ने बताया कि पाकिस्तान में क्रिकेट को अब किस तरह महिला सशक्तिकरण का माध्यम माना जाता है. उन्होंने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हां, हम काफी आगे आ गये हैं. पाकिस्तान में अब इसे महिला सशक्तिकरण का माध्यम माना जाता है. अब लडकियां क्रिकेट खेलना चाहती हैं. इस टीम ने लोगों के रवैये में बदलाव के लिये काफी कुछ किया है. ऐसा भी समय था जब पाकिस्तान में महिला क्रिकेट के लिये काफी मुश्किलें थी लेकिन अब माता पिता आकर मुझे बताते हैं कि वे अपनी बेटियों को क्रिकेटर बनाना चाहती हैं. ”
मीर ने यह भी खुलासा किया कि विराट कोहली महिला टीम में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं, हालांकि उन्हें महेंद्र सिंह धौनी ज्यादा पंसद हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ नाम लोकप्रिय हैं. अगर आप सिर्फ मेरे खिलाडियों के बारे में पूछेंगे तो मुझे लगता है कि विराट कोहली लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. व्यक्तिगत रुप से, धौनी मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं क्योंकि वह भारत के कप्तान हैं. वह मैदान के बाहर और अंदर खुद को बेहतरीन ढंग से पेश करते हैं उन्होंने जूनियर खिलाडियों की टीम को बेहतरीन इकाई में तब्दील कर दिया है. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement