11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमेंस डे पर क्रिकेटर मोहित शर्मा ने की गर्लफ्रेंड श्वेता से शादी

नयी दिल्‍ली : पिछले साल से शुरू हुई भारतीय क्रिकेटरों की शादी इस साल भी जारी है. शादी करने वाले क्रिकेटरों की सूची में अब मोहित शर्मा भी शामिल हो गये हैं. मोहित ने महिला दिवस (8 मार्च) के दिन अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ शादी की. शादी दिल्‍ली के होटल लीला पैलेस में हुई […]

नयी दिल्‍ली : पिछले साल से शुरू हुई भारतीय क्रिकेटरों की शादी इस साल भी जारी है. शादी करने वाले क्रिकेटरों की सूची में अब मोहित शर्मा भी शामिल हो गये हैं. मोहित ने महिला दिवस (8 मार्च) के दिन अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ शादी की.

शादी दिल्‍ली के होटल लीला पैलेस में हुई है. मोहित की शादी में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और जोगिंदर शर्मा समेत कई क्रिकेटर शामिल थे. माहित ने विमेंस डे के दिन शादी करने की बात पर कहा, मैंने इंटरनेशनल विमेंस डे के दिन इसलिए शादी कि क्‍योंकि मैं सदा अपनी पत्नी को सम्‍मान दे सकूं.

* जनवरी में हुई थी सगाई
मोहित शर्मा और श्वेता ने इसी साल 17 जनवरी को सगाई की थी. मोहित ने दिल्‍ली के मोर्या होटल में अपने करीबी रिश्‍तेदारों के बीच सगाई की रश्म को पूरा किया. माहित ने मीडिया को अपनी सगाई से दुर रखा था.
* कोलकाता में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं श्वेता
मोहित की लाइफ पार्टनर श्वेता कोलकाता की रहने वाली है और वहीं रह कर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा फरीदाबाद के रहने वाले हैं. दोनों के बीच तीन साल से अफेयर चल रहा था.
* इस साल इन क्रिकेटरों की हुई शादी
इस साल टीम इंडिया के कई क्रिकेटरों ने शादी की है. जिसमें सबसे पहले नाम आता है इरफान पठान का. पठान ने 4 फरवरी को मॉडल सफा से शादी की. 3 मार्च को रॉबिन उथप्‍पा ने शीतल गौतम के साथ शादी की. उसी दिन धवल कुलकर्णी ने भी श्रद्धा खरपुडे के साथ शादी की.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और झारखंड के रहने वाले क्रिकेटर वरुण आरोन ने फरवरी में ही अपनी बचपन की दोस्‍त रागिनी से शादी की. सौरभ तिवारी ने फरवरी में ही निकिता मिश्रा के साथ शादी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें