13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवी अपनी मर्जी से छक्के लगा सकता है : धौनी

मीरपुर : टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी अपने साथी खिलाड़ी युवराज सिंह की जमकर तारीफ की है. धौनी ने युवराज सिंह की बल्‍लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा, कि युवी वही खिलाड़ी है जो अपनी मर्जी से छक्‍के लगा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के कल के मुकाबले में युवराज सिंह […]

मीरपुर : टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी अपने साथी खिलाड़ी युवराज सिंह की जमकर तारीफ की है. धौनी ने युवराज सिंह की बल्‍लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा, कि युवी वही खिलाड़ी है जो अपनी मर्जी से छक्‍के लगा सकता है.

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के कल के मुकाबले में युवराज सिंह ने जबरदस्‍त बल्‍लेबाजी की थी. युवराज मैदान पर इस तरह से छक्‍के लगा रहे थे जैसे दो साल पहले उनकी बल्‍लेबाजी में नजर आता था. युवराज ने कल 18 गेंद में 35 रन बनाये जिससे कप्तान काफी खुश हैं. धौनी ने कहा ,‘‘ जहां तक युवी की बल्लेबाजी का सवाल है , मैंने पहले ही कहा है कि वह जितना ज्यादा समय क्रीज पर बितायेगा उतना ही बेहतर होगा. उसका रवैया बहुत अच्छा रहा है. उसने बड़े शाट खेलने से पहले इंतजार किया.

उसने कल दिखाया कि वही खिलाड़ी है जो अपनी मर्जी से छक्के भी लगा सकता है. यदि वह ऐसे ही खेलता रहा तो विश्व कप से पहले बेहतरीन स्थिति में होगा.’ धौनी ने टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की. धौनी ने कहा, विराट अर्धशतक जमाकर भारत को श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत दिलाई.
विराट हमेशा से जीत में योगदान देना चाहता रहा है. वह 80 रन पर भी आउट हो जायेगा तो वही खिलाड़ी होगा जो 100 रन बनाना चाहता था. टीम अगर उसके 80 रन से जीतती है तो उसे खुशी होती है. मैं जानता हूं कि 70 – 80 रन को शतक में बदलना कितना अहम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें