वेलिंगटन : एडम वोजेस और उस्मान ख्वाजा के शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में छह विकेट पर 463 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली. ख्वाजा ने 140 रन बनाये जबकि सात रन के निजी स्कोर पर जीवनदान पाने वाले वोजेस 176 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी टेस्ट औसत 100 रन के पार पहुंचा दी है.
ख्वाजा जब 34 रन बनाकर खेल रहे थे तब बीजे वाटलिंग ने उन्हें स्टंप करने का मौका गंवा दिया. इससे पहले वोजेस कल भाग्यशाली रहे थे जब वह डग ब्रेसवेल की गेंद पर बोल्ड हो गये थे और अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इसे नोबाल करार दिया था. रीप्ले में इलिंगवर्थ का फैसला संदिग्ध लगा था.वोजेस ने अब तक अपनी पारी में 286 गेंद का सामना करते हुए 26 चौके जडे हैं.

