सिडनी : भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया और दुनिया की नंबर एक टीम बन गया है. भारत की इस जीत में कई खास बातें हैं. वनडे श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए टी-20 श्रृंखला में कंगारुओं को कोई भी मैच जीतने नहीं दिया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच डाला है और एक अनोखे रिकार्ड को भी तोड़ डाला है. ऑस्ट्रेलिया को आज तक किसी भी टीम ने उसकी धरती पर क्लीन स्वीप किया था, लेकिन टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह कारनामा कर दिखाया और कंगारुओं को उसी के घर पर घुस कर सफाया कर कर दिया.

