मेलबर्न : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज तीन बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को वर्षाबाधित दूसरे मैच में 10 विकेट से हराकर पहली बार उसके खिलाफ टी20 श्रृंखला जीत ली.इस जीत से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2 – 0 की विजयी बढ़त बना ली. तीसरा और आखिरी मैच 31 जनवरी को सिडनी में खेला जायेगा.
टास जीतकर गेंदबाजी चुनते हुए भारत ने आस्ट्रेलिया को 125 रन पर रोक दिया. बारिश के कारण मैच प्रति टीम 18 ओवर का कर दिया गया था. जवाब में भारत को 10 ओवर में 66 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जो उसने 9 – 1 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान मिताली राज ने नाबाद 37 रन बनाये. भारत ने शुरुआत से ही आस्ट्रेलिया पर दबाव बनाये रखा और पांचवें ओवर में उसके तीन विकेट 33 रन पर निकल चुके थे.
आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ( 49 ) और जेस जोनासेन ( 27) ने 70 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लेनिंग को हरमनप्रीत कौर ने रन आउट किया. भारत के लिये प्लेयर आफ द मैच झूलन गोस्वामी ने 16 रन देकर दो विकेट लिये जबकि लेग स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाये. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 7 – 5 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिये.
बारिश के कारण भारत को 10 ओवर में 66 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. खेल बहाल होने पर मिताली ने 32 गेंद की अपनी पारी में छह चौके जड़े जबकि स्मृति मंधाना 22 रन बनाकर नाबाद रही. आस्ट्रेलिया ने 10 अतिरिक्त रन भी दे डाले. भारत 11 टी20 मैचों में तीसरी बार ही आस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा है.