17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS 4th ODI : भारत के जबड़े से जीत छीनकर ले गया आस्ट्रेलिया

कैनबरा : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 25 रन से शिकस्त दी. आस्ट्रेलिया की यह जीत काफी रोमांचक रही, क्योंकि वह हारते-हारते जीत गया. भारत की शुरुआत काफी अच्छी थी और 250 रन तक भारत ने केवल एक विकेट रोहित शर्मा का खोया […]

कैनबरा : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 25 रन से शिकस्त दी. आस्ट्रेलिया की यह जीत काफी रोमांचक रही, क्योंकि वह हारते-हारते जीत गया. भारत की शुरुआत काफी अच्छी थी और 250 रन तक भारत ने केवल एक विकेट रोहित शर्मा का खोया था. लेकिन 126 रन बनाकर जब शिखर धवन आउट हुए तो भारतीय पारी चरमरा गयी और मैच भारत के हाथ से फिसल गया. धवन का आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट बना.

आस्ट्रेलिया द्वारा जीत के लिए दिये गये 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दबाव में आ गयी है और उसके सात विकेट गिर गये हैं. 44वें ओवर में रिषि धवन का विकेट गिरा. भारत का स्कोर अभी सात विकेट के नुकसान पर 308 रन है.

आस्ट्रेलिया एक बार फिर मैच में वापस आ गयी है और उसके गेंदबाज आक्रामक हो गये हैं. 43वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 299 रन है.

42वें ओवर में रहाणे दो रन बनाकर रिचर्ड्‌सन का शिकार बन गये. हालांकि भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी. ओपनर बैट्रसमैन शिखर धवन और विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाते हुए शतक जमाया. लेकिन 38वें ओवर में शिखर धवन के 126 बनाकर हैस्टिंग के शिकार बनने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गयी.

धवन के बाद कप्तान धौनी (0) और उसके बाद कोहली और फिर गुरकीरत सिंह पवेलियन लौट गये. अभी टीम इंडिया दबाव में है और आस्ट्रेलिया एक बार फिर मैच में वापस आ गयी है. 41वें ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 293 रन था.
36वें ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 264 रन है.


33वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 244 रन था.32 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 239 रन है.

30वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिया है. 29वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 224 रन है. भारत दोनों सलामी बल्लेबाज धवन और कोहली शतक के करीब पहुंच गये हैं. धवन 91 और कोहली 90 रन बनाकर खेल रहे हैं.

28वें ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिये हैं.25वें ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाये हैं. विराट कोहली 74 अौर धवन 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.

23वें ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिये हैं.21 आेवर पर भारत ने कुल 165 रन बना लिये हैं. 20 ओवर की समाप्ति पर भारत के 155 रन बने हैं. शिखर धवन अर्द्धशतक बनाकर खेल रहे हैं और एक छोर से जमे हुए है. धवन भी अर्द्धशतक बना चुके हैं.

19 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 149 रन बनाये. विराट कोहली ने इस ओवर में अपना अर्द्धशतक पूरा किया.18 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 140 रन बनाये हैं. भारत की ओर से कोहली और धवन अचछा प्रदर्शन कर रहे हैं.

आस्ट्रेलिया द्वारा जीत के लिए दिये गये 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 17वें ओवर की समाप्ति के बाद 133 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिये थे.

16वें ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिये थे. शिखर धवन 48 और कोहली 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.15वें ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 118 रन था.

भारतीय पारी की शुरुआतशिखर धवन और रोहित शर्मा ने की. आठवें ओवर में भारत को पहला झटका लगा, जब भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा 41 रन बनाकर रिच र्डसन के शिकार बन गये. 11वें ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 88 रन था. अभी भारतीय टीम को एक बड़े पार्टनरशिप की जरूरत है, तभी वह भारत के बड़े स्कोर का पीछा कर पायेगा.

नौवें ओवर तक भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 70 रन था. रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं.

दो ओवर का मैच खेला जा चुका है और भारत का स्कोर आठ रन बिना किसी नुकसान के है.

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय मैच के दौरान आज आस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसके ओपनर्स ने शानदार खेल दिखाया. आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 349 रन का लक्ष्य रखा है. आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाये. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने शानदार शाट्‌स लगाये और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. फिंच ने 107 रन और वार्नर ने 93 रन का योगदान दिया. कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 51 और मैक्सवेल ने 41 रन बनाये. जबकि मार्श ने 33 रन बनाये.

भारतीय गेंदबाज आज भी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाये और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ईशांत श र्मा रहे जिन्होंने 10 ओवर में 77 रन देकर चार विकेट लिये. उमेश यादव को तीन विकेट मिले. गुरकीरत सिंह काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने तीन ओवर में 24 रन दिये.

पांच मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच आज यहां ओवल के ग्राउंड पर खेला जा रहा है. आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और शानदार खेल दिखाया. 46वें ओवर में आस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 304 रन था.

45वें ओवर तक स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 298 रन था. मार्श 33 रन बनाकर आउट हुए हैं. वहीं 46वें ओवर में कप्तान स्मिथ 53 रन बनाकर आउट हुए.


40वें ओवर तक स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 230 रन था. दोनों ओपनर शानदार खेल दिखाकर पवेलियन लौट गये हैं. फिंच ने शानदार 107 रन और वार्नर ने 93 रन बनाया .

28वें ओवर तक स्कोर 177 तक पहुंच गया था और भारत आस्ट्रेलिया के किसी भी खिलाड़ी को आउट नहीं कर पाया था. आस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर शतक के करीब पहुंच गये हैं.

Undefined
Ind vs aus 4th odi : भारत के जबड़े से जीत छीनकर ले गया आस्ट्रेलिया 2



24वें ओवर की समाप्ति तक आस्ट्रेलिया को कोई विकेट नहीं गिरा था अौर स्कोर 143 रन हो गया था. वार्नर् 87 और फिंच 52 रन पर खेल रहे थे.

16वें ओवर के बाद आस्ट्रेलिया का स्कोर बिना कोई नुकसान के 97 रन है.

10 ओवर में आस्ट्रेलिया ने बिना नुकसान के 59 रन बनाये हैं. मैदान पर डेविड वार्नर और आरोन फिंच मौजूद हैं.पांच मैचों की यह श्रृंखला भारत पहले ही हार चुका है.

भारत ने इस मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में युवा तेज गेंदबाज बरिंदर सरन के स्थान पर अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है. आस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव किये गये हैं. शॉन मार्श के स्थान पर जहां डेविड वार्नर को शामिल किया गया है वहीं तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के स्थान पर स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है. पांच मैचों की इस श्रृंखला में आस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका है. जहां ऑस्ट्रेलिया भारत को एक और शिकस्त देने की चाह में मैदान पर उतरा, वहीं भारत की चाहत सीरीज में वापसी की है. श्रृंखला गंवा चुकी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल चौथा एक दिवसीय क्रिकेट मैच जीतकर मेजबान को ‘क्लीन स्वीप’ करने से रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन भारत के सामने कई चुनौतियां हैं जिसे दूर किये बिना कंगारुओं से पार पाना मुश्किल होगा.

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम लगातार 17 मैच जीत कर विजय रथ पर सवार है. इतिहास गवाह रहा है कि जब-जब ऑस्‍ट्रेलिया अपने विजय रथ पर आरुढ़ रहा है उसे रोकने का साहस भारत ने ही दिखाया है. रिकी पोंटिंग के समय भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम लगातार मैच जीतकर रिकार्ड बनाया था और भारत ने ही उसके विजय अभियान को रोका था. अब स्मिथ की अगुआई में ऑस्‍ट्रेलिया टीम जीत के अभियान में चल पड़ी है और उसके सामने धौनी की सेना है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे, गुरकीरत सिंह, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रिषि धवन, इशांत शर्मा और उमेश यादव.

आस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एरोन फिंच, डेविड वार्नर, जार्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, जॉन हेस्टिंग्स, केन रिचर्ड्सन और नाथन लियोन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें