वर्ष 2016 की शुरुआत के साथ ही लोगों पर टी-20 विश्वकप का बुखार चढ़ता नजर आ रहा है. क्रिकेट के इस महा आयोजन को लेकर विश्वकप के प्रसारणकर्ता चैनल स्टार स्पोट्र्स ने भी तैयारी कर ली है. इस विश्वकप के आयोजन को लेकर स्टार स्पोट्र्स ने तैयारी हैशटैग से विज्ञापन बनाया है और उसे ट्वीट किया है.
It is the fans' turn to do their #Taiyaari to help @msdhoni & the Indian team win the #WT20. What's your #Taiyaari?https://t.co/9IAWDdr6cB
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 5, 2016
इस ट्वीट को वनडे क्रिकेट के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से रिट्वीट भी किया है. इस विज्ञापन में धौनी यह बोलते नजर आते हैं कि कोहली और जडु कहते हैं कि जीवा के आने के बाद मैं बहुत बोरिंग हो गया हूं. विज्ञापन में उनके साथ मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट सपना भगनानी को भी दिखाया जाता है. जिसमें वह धौनी को नये हेयर स्टाइल ट्राई करने की सलाह देती नजर आती हैं. लेकिन धौनी किसी स्टाइल के लिए तैयार नहीं होते हैं.
इस विज्ञापन को काफी रोचक तरीके से दिखाया गया है. अंत में हेयर स्टाइलिस्ट उन्हें वर्ष 2007 का हेयर स्टाइल अपनाने की सलाह देती है, जिसमें वह कप जीतकर आये थे. वह कहती हैं फैन्स के लिए ट्राई कर लो. विज्ञापन दिखाने का उद्देश्य यह है कि अब टी-20 विश्वकप शुरू होने वाला है, इसलिए सब तैयारी कर लें.