20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईपीएल : धौनी, रहाणे, जडेजा पर होगी नयी टीमों की नजर

मुंबई : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अलावा उनके साथी रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें कल यहां होने वाले आईपीएल ड्राफ्ट में दोनों नई फ्रेंचाइजी अपनी टीमों से जोड़ने की कोशिश करेंगी. संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग ने आठ दिसंबर […]

मुंबई : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अलावा उनके साथी रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें कल यहां होने वाले आईपीएल ड्राफ्ट में दोनों नई फ्रेंचाइजी अपनी टीमों से जोड़ने की कोशिश करेंगी. संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग ने आठ दिसंबर को दिल्ली में हुई रिजर्व बोली प्रक्रिया में पुणे फ्रेंचाइजी जबकि इंटेक्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी को खरीदा था.

ये दोनों टीमें 2016 और 2017 में निलंबित चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स की जगह लेंगी. इस ट्वेंटी20 लीग में दोनों नयी फ्रेंचाइजी कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को अपनी टीमों से जोड़ सकती हैं. इनमें न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके आस्ट्रेलियाई शेन वाटसन, वर्तमान कप्तान स्टीवन स्मिथ और वेस्टइंडीज के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो शामिल हैं. पिछले साल चेन्नई और रायल्स से खेलने वाले लगभग 50 क्रिकेटर ड्राफ्ट में रखे जायेंगे. पुणे को मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर में होने वाले ड्राफ्ट में खिलाड़ियों को चुनने का पहला मौका दिया जायेगा क्योंकि उसने दो साल के नयी टीम खरीदने के लिए सबसे कम बोली लगायी थी.

चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के आईपीएल 2013 स्पाट फिक्सिंग मामले में दो साल के लिए निलंबन के बाद ये दो नयी टीमें इस टूर्नामेंट से जोड़ी गयी है. चेन्नई और रायल्स दो साल के निलंबन के बाद वापस लीग से जुड़ जायेंगी.

इन दोनों निलंबित फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाडियों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके और केवल घरेलू मैचों में खेलने वाले खिलाडियों की दो श्रेणियों में बांटा जायेगा. इनमें से शीर्ष खिलाडियों को ड्राफ्ट प्रणाली से बेचा जायेगा. दो नयी टीमों के पास खिलाडियों को खरीदने के लिये न्यूनतम 40 करोड और अधिकतम 66 करोड रुपये की धनराशि है. बीसीसीआई सूत्रों ने ड्राफ्ट से पहले कहा, ‘‘दोनों नयी फ्रेंचाइजी के पास अधिकतम पांच खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प होगा. जिन खिलाडियों को नहीं खरीदा जाएगा उन्हें अगले साल फरवरी में होने वाली खिलाडियों की नीलामी में रखा जाएगा. ‘

उन्होंने कहा, ‘‘ ट्रेडिंग विंडो ( किसी अन्य फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाडियों को खरीदारी के लिए रखना) भी 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खुली रहेगी। ‘ यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत के टी20 और विश्व कप विजेता कप्तान धोनी अब भी वैसा ही रुतबा रखते हैं जैसा कि वह चेन्नई की अगुवाई करते हुए रखते थे. चेन्नई ने आठ साल पहले खिलाडियों की नीलामी में उन्हें भारी भरकम कीमत में खरीदा था. चेन्नई की आठ साल तक अगुवाई करने वाले धोनी को ड्राफ्ट की पहली सूची में जगह मिलने की संभावना है. फ्रेंचाइजी जिन पहले दो खिलाडियों का चयन करेंगी उनकी कीमत 12 . 5 करोड रुपये होगी। इनमें से प्रत्येक टीम के पास एक एक खिलाडी जाएगा. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि राजकोट अपने घरेलू खिलाडी रविंद्र जडेजा पर दांव लगाता है या नहीं। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद जडेजा महत्वपूर्ण खिलाडी बन गये हैं.

जिन अन्य प्रमुख खिलाडियों को ड्राफ्ट में जगह मिलने की संभावना है उनमें चेन्नई के रैना, अश्विन, ड्वेन ब्रावो और मैकुलम जबकि रायल्स के रहाणे, स्मिथ और वाटसन शामिल हैं. बोली के नियमों के अनुसार प्रत्येक फ्रेंचाइजी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाडी को 12.5 करोड रुपये और बाकी चार खिलाडियों को क्रमश: 9.5 करोड, 7.5 करोड, 5.5 करोड और चार करोड रुपये मिलेंगे. केवल घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाडी का चयन किये जाने पर उसे चार करोड रुपये ही मिलेंगे. नौवां आईपीएल टूर्नामेंट अगले साल नौ अप्रैल से 29 मई के बीच खेला जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel