नयी दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 24 दिसंबर से पांच जनवरी 2016 तक एक सीरीज का आयोजन किया जायेगा. हालांकि बीसीसीआई से सचिव अनुराग ठाकुर ने आज बयान दिया है कि जब हम विश्वकप में साथ खेल सकते हैं , हॉकी खेल सकते हैं, तो भारत-पाकिस्तान सीरीज क्यों नहीं. लेकिन इस मुद्दे पर फैसला सरकार को करना है.
Ultimately Govt has to take a call on this-Anurag Thakur,BCCI on India-Pak series pic.twitter.com/E7Be76BW0G
— ANI (@ANI) December 9, 2015
गौरतलब है कि कल बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा कि मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं कि भारत-पाकिस्तान सीरीज का आयोजन कब हो, इसकी भविष्यवाणी कर सकूं.
भारत और पाकिस्तान के बीच 15 दिसंबर से ही मैच खेले जाने थे, लेकिन दोनों देशों की सरकारों की सहमति नहीं मिलने के कारण सीरीज फंसा हुआ है. बीच में ऐसी खबरें भी आयीं थीं कि सीरीज श्रीलंका में खेला जायेगा.