नयी दिल्ली : हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने अपने पहले टेस्ट शतक को सबसे यादगार पल बताया लेकिन कहा कि अपने शानदार कैरियर में दो बार तिहरा शतक जड़ने के बावजूद 400 रन तक नहीं पहुंच पाने का उन्हें मलाल है. सहवाग ने कहा ,‘‘ मेरा सबसे यादगार पल मेरा पहला टेस्ट शतक है क्योंकि जब मैने खेलना शुरु किया तब सभी कहते थे कि सहवाग वनडे क्रिकेट का बल्लेबाज है लेकिन मैने सोचा कि यदि मैने चार दिन के रणजी मैचों में इतने रन बनाये हैं तो मुझे टेस्ट खेलने का मौका भी मिलना चाहिये.”
उन्होंने यहां बीसीसीआई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कहा ,‘‘ जब मुझे मौका मिला तो मैं काफी रोमांचित था. यही वजह है कि मैने जब टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जमाया तो वह मेरे लिये सबसे यादगार पल बन गया.” यह पूछने पर कि वह कैरियर में और क्या हासिल कर सकते थे, सहवाग ने कहा ,‘‘ शायद मैं 400 रन बनाकर ब्रायन लारा का रिकार्ड तोड़ सकता था.” उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मैं 400 रन बना सकता था लेकिन मैं 319 रन बनाकर आउट हो गया.”
सहवाग ने कहा कि उन्होंने अपनी शैली कभी नहीं बदली, टेस्ट क्रिकेट में भी नहीं. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मैच से पहले काफी तैयारी करता था. मैं गेंदबाजों को पढने की कोशिश करता. उनकी इनस्विंगर और आउटस्विंगर देखकर तैयारी करता. इसके बाद मैदान पर आता तो सीधे उनकी गेंदों की पिटाई शुरु कर देता. मैने अपनी शैली कभी नहीं बदली और पूरे कैरियर में ऐसा ही खेलता रहा.”
सहवाग ने बताया कि यदि उनके बेटों में से कोई किसी भी स्तर पर उनका 319 रन का रिकार्ड तोड़ता है तो वह उसे पुरानी फेरारी तोहफे में देंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ यदि मेरे बेटों में से कोई मेरा रिकार्ड तोडता है तो उसे पुरानी फेरारी दूंगा. किसी भी स्तर पर दोनों में से कोई भी तोडेगा तो उसे यह तोहफा मिलेगा.”