नयी दिल्ली : क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने न्यायमूर्ति लोढा समिति से अपील की है कि वे बीसीसीआई में ‘संस्थानिक अखंडता’ बनाए रखें और ऐसे सुधारवादी कदम उठाएं कि खेल के प्रशासन से भ्रष्ट लोगों और हितों के टकराव वाले व्यक्तिओं को दूर रखा जा सके.
Advertisement
वर्मा ने लोढा समिति से बीसीसीआई में अखंडता बनाए रखने की अपील की
नयी दिल्ली : क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने न्यायमूर्ति लोढा समिति से अपील की है कि वे बीसीसीआई में ‘संस्थानिक अखंडता’ बनाए रखें और ऐसे सुधारवादी कदम उठाएं कि खेल के प्रशासन से भ्रष्ट लोगों और हितों के टकराव वाले व्यक्तिओं को दूर रखा जा सके. आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में […]
आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता वर्मा ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त आरएम लोढा समिति को पत्र लिखकर कहा, ‘‘आग्रह है कि बीसीसीआई की संस्थानिक अखंडता बरकरार रखे जाने के लिए कुछ सुधारवादी कदम उठाएं जाएं, विशेषकर बीसीसीआई के प्रशासन और क्रिकेट संघों को सदस्यता देने के मामले में.”
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार उन व्यक्तियों जिनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल है और जिनका हितों का टकराव है उन्हें बीसीसीआई या राज्य संघों में क्रिकेट प्रशासन का हिस्सा बनने की स्वीकृति नहीं हो जिससे कि कुप्रशासन और भ्रष्टाचार को खेल को दूषित किए जाने से रोका जा सके.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement