20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हेजल से विवाह के बाद बदलेगा युवराज का भाग्य”

चंडीगढ़ : भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने मॉडल अभिनेत्री हेजल कीच से बाली में सगाई कर ली है और उनके पिता योगराज सिंह को विश्वास है कि शादी के बाद उनके बेटे का भाग्य बदलेगा और वह फिर से भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहेगा. युवराज की पसंद को […]

चंडीगढ़ : भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने मॉडल अभिनेत्री हेजल कीच से बाली में सगाई कर ली है और उनके पिता योगराज सिंह को विश्वास है कि शादी के बाद उनके बेटे का भाग्य बदलेगा और वह फिर से भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहेगा.

युवराज की पसंद को सही ठहराते हुए योगराज ने कहा, ‘‘युवराज ने उससे मेरा परिचय कराया और वह बहुत अच्छी लड़की है. मुझे पूरा विश्वास है कि उससे शादी के बाद युवराज का भाग्य बदलेगा और वह राष्ट्रीय टीम में वापसी करेगा. वह अब भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का माद्दा रखता है. ”

महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ बोलने के कारण अक्सर खबरों में रहने वाले योगराज ने 28 वर्षीय हेजल कीच को अपनी पुत्रबधु के रुप में स्वीकार कर लिया है. शादी अगले साल फरवरी में होने की संभावना है. दीवाली पर हेजल से सगाई करने के बाद युवराज रणजी ट्राफी में खेलकर भारतीय टीम में वापसी की अपनी उम्मीदें बरकरार रखेंगे. पंजाब रविवार से वडोदरा में होने वाले मैच में बडौदा से भिडेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें