Rohit Sharma: क्रिकेट की दुनिया में पुल शॉट को खेल के सबसे प्रतिष्ठित स्ट्रोक में से एक माना जाता है. रोहित शर्मा इस स्ट्रोक में महारत हासिल करने के लिए जाने जाते हैं. खड़े शॉट मारने में रोहित शर्मा का कोई सानी नहीं है. उनके नाम पर ओडीआई क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा छक्का लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान की छह वर्षीय लड़की सोनिया खान को शानदार कौशल के साथ पुल शॉट खेलते हुए दिखाया गया है. उसकी तुलना भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा से की जा रही है.
रिचर्ड केटलबोरो नामक एक यूजर ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो का शीर्षक था, “6 वर्षीय – पाकिस्तान की प्रतिभाशाली सोनिया खान (रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट खेलती है).” क्लिप में एक व्यक्ति छोटी लड़की को गेंदबाजी करते हुए दिखाया गया है, जो आसानी से अपने शॉट्स को सही समय पर खेलती है और सटीक तरीके से पुल शॉट खेलती है. वीडियो ने तब से काफी वायरल हो रहा है. क्रिकेट प्रेमियों ने इस वीडियो पर कई लाइक, व्यू और कमेंट किए हैं. Pakistani girl plays pull shot like Rohit Sharma.
कई यूजर्स ने उनकी तकनीक की तुलना रोहित शर्मा से की है. एक यूजर ने उनके सीधे बल्ले की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह “बहुत बढ़िया है!” दूसरे ने टिप्पणी की, “वास्तव में कुछ प्रतिभा है.” एक अन्य उपयोगकर्ता ने उनके फॉलो-थ्रू की प्रशंसा करते हुए इसे “लगातार प्यारा” बताया. एक अन्य ने टिप्पणी की, “युवा सोनिया खान अपने स्पेस में खूबसूरती से खेलती हैं, एक प्रो की तरह शॉट लगाती हैं. कोई कट या स्वीप नहीं, बल्कि ‘वी’ में शानदार स्ट्रोक. एक सच्ची गली क्रिकेट की बारीकियां. रोहित जैसा पुल शॉट? शानदार!”
कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि ”वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से बेहतर खेलती हैं.” वहीं एक यूजर ने कहा कि वह रिजवान और बाबर दोनों से बेहतर. उसे पाकिस्तान की पुरुष टीम में होना चाहिए.
चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार के बाद पाक टीम की काफी किरकिरी हो रही है. पाकिस्तानी टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहले दो मैच हारकर वह 2-0 से पीछे है.शृंखला का तीसरा मैच आज 21 मार्च को ईडन पार्क में खेला जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रहा है. पीसीबी ने इस दौरे के लिए अपनी टीम में बदलाव करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आराम देने का फैसला किया है. हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी आगामी तीन एकदिवसीय सीरीज के दौरान टीम में वापसी करेंगे.
इसे भी पढ़ें: प्लेऑफ की टॉप 4 टीमों में CSK-RCB का बुरा हाल, सहवाग-गिलक्रिस्ट समेत दिग्गजों ने अपनी टीम में इन्हें किया शामिल
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: KKR और RCB के मैच से होगा 18वें सीजन का आगाज, मुकाबले से पहले जानें दोनों में से कौन-सी टीम दमदार?
इसे भी पढ़ें: क्या हार्दिक पांड्या खेलेंगे पहला मैच? IPL 2025 से पहले कप्तानों के मैच बैन नियम में हुआ बदलाव

