मुंबई : आईपीएल सीजन -9 में वन डे कप्तान और प्रतिबंधित आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को नीलामी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार जिन दो नयी टीमों को आईपीएल में शामिल किया जायेगा, वे दोनों प्रतिबंधित टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के टॉप पांच खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लेगी. इसके कारण इन खिलाड़ियों को नीलामी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
जब से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लोढ़ा समिति ने दो साल का बैन लगाया है तबसे यह चर्चा आम है कि आखिर क्या होगा महेंद्र सिंह धौनी सहित अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों को जो इन दोनों टीमों से खेलते हैं. हालांकि टॉप फाइव खिलाड़ियों के अलावा जो अन्य खिलाड़ी होंगे उन्हें नीलामी का सामना करना पड़ेगा.
आईपीएल की नयी टीम से खेलेंगे महेंद्र सिंह धौनी
महेंद्र सिंह धौनी की लोकप्रियता अभी देश में जस की तस है. उनमें यह माद्दा है कि वे अपनी टीम को जीत दिला सकें. ऐसे में यह असंभव सा लगता है कि वे खुद को आईपीएल से अलग रखेंगे. चूंकि इस सीजन में उनकी टीम बैन होने के कारण आईपीएल नहीं खेलेगी, इसलिए संभव है कि वे नयी टीम की जर्सी में नजर आयें. महेंद्र सिंह धौनी पूरे आठ साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे हैं. सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि धौनी रांची की टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
बीसीसीआई से मिली अनुमति
बीसीसीआई की बैठक में इस बात को हरी झंडी दे दी गयी है कि दो नयी टीमें इस बार के आईपीएल में शामिल होंगी और बहुत संभव है कि धौनी और रैना जैसे खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा होंगे. यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल की सबसे चहेती टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हैं. सीएसके की लोकप्रियता इसलिए इतनी ज्यादा है , क्योंकि महेंद्र सिंह धौनी इसके कप्तान हैं. चूंकि बीसीसीआई ने यह फैसला किया है कि आईपीएल में दो नयी टीमें होगी और इसका निर्धारण सबसे अधिक बोली लगाने वाले के जरिये होगा. ऐसे में उम्मीद यह की जा रही है कि धौनी और रैना आईपीएल सीजन नौ में नजर आ सकते हैं.
खिलाड़ियों पर नहीं है बैन
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित लोढ़ा समिति ने आईपीएल की दो टीम को बैन किया है, खिलाड़ियों को नहीं, इसलिए धौनी और रैना के पास यह आप्शन है कि वे नयी टीम के साथ आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं. जस्टिस लोढ़ा ने अपने फैसले में कहा है कि महेंद्र धौनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2-2 साल के लिए बैन किया जाता है. लेकिन टीम के खिलाड़ी स्वतंत्र हैं और वे किसी भी टीम से खेल सकते हैं. ऐसी स्थिति में यह स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि धौनी और रैना के लिए आईपीएल सीजन 9 में कई आप्शन खुले हैं और अगर वे इसमें खेलना चाहते हैं, तो उनके लिए कई रास्ते खुले हैं.