31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई कार्यसमिति की बैठक रविवार को,CSK और RR को भंग करने का नहीं होगा दबाव

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के नये अध्यक्ष शशांक मनोहर की अध्यक्षता में रविवार को मुंबई में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग की दो विवादित टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स को भंग करने के लिए दबाव नहीं बनायेंगे. बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद के एक आला अधिकारी ने बताया […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के नये अध्यक्ष शशांक मनोहर की अध्यक्षता में रविवार को मुंबई में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग की दो विवादित टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स को भंग करने के लिए दबाव नहीं बनायेंगे.

बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद के एक आला अधिकारी ने बताया ,‘‘ कार्यसमिति की बैठक का एजेंडा वही है जो कोलकाता में अगस्त में स्थगित हुई बैठक का था. इसमें आईपीएल नौ को लेकर कार्यसमूह की रिपोर्ट पर बात की जायेगी. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स या राजस्थान रायल्स को भंग करने का कोई खतरा नहीं है.” आईपीएल कार्यसमूह ने दो नयी टीमों के लिए बोली लगाने का सुझाव दिया है ताकि इसे आठ टीमों का टूर्नामेंट ही रखा जा सके. ऐसा भी सुझाव है कि दो साल का निलंबन झेलने के बाद चेन्नई और रायल्स को लीग में फिर शामिल करके इसे दस टीमों की लीग बनायी जाये.
अधिकारी ने कहा ,‘‘ हमने लोढा समिति की रिपोर्ट पर अक्षरश: अमल करने क फैसला किया है लिहाजा नये सिरे से सजा के बारे में फैसला लेने की कोई जरुरत नहीं है.” तमिलनाडु क्रिकेट संघ की नुमाइंदगी बैठक में पी एस रमन करेंगे. इसमें पेप्सी के आईपीएल के टाइटल प्रायोजक के रुप में हटने के इरादे पर भी बात की जायेगी. एन श्रीनिवासन बैठक में भाग नहीं लेंगे.
टीएनसीए सचिव काशी विश्वनाथ ने कहा ,‘‘ पी एस रमन बैठक में भाग लेंगे. यदि वह व्यस्त होंगे तो कोई और बैठक में जायेगा.” यह कार्यसमिति की आखिरी बैठक है जिसमें सालाना खातों को मंजूरी दी जायेगी और आमसभा की सालाना बैठक की तारीख तय की जायेगी. बीसीसीआई अध्यक्ष मनोहर पहले ही कह चुके हैं कि बोर्ड किसी सदस्य के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें