मुंबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि एन श्रीनिवासन के आईसीसी चेयरमैन होने और शशांक मनोहर के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से भारतीय बोर्ड और विश्व क्रिकेट की संचालन संस्था के रिश्ते प्रभावित नहीं होंगे. रिचर्डसन से जब पूछा गया कि क्या श्रीनिवासन के आईसीसी चेयरमैन और मनोहर के बीसीसीआई प्रमुख बनने से दोनों संगठनों के रिश्ते प्रभावित होंगे तो उन्होंने ‘ना’ में जवाब दिया.
दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘नहीं, अभी श्रीनिवासन आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि हैं और हमें इससे कोई परेशानी नहीं है. ” मनोहर ने आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले के दौरान श्रीनिवासन की आलोचना की थी और उनसे बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने के लिए कहा था.