19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल से शुरू होगा संगकारा की विदाई का मैच, भारत को उम्मीद गाले टेस्ट की गलतियां नहीं होगीं

कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच कल 20 अगस्त से शुरू होगा. पहले मैच में नाटकीय तरीके से हारने के बाद भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर कल से शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में उतरेगी जबकि श्रीलंका अपने महान बल्लेबाज कुमार […]

कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच कल 20 अगस्त से शुरू होगा. पहले मैच में नाटकीय तरीके से हारने के बाद भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर कल से शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में उतरेगी जबकि श्रीलंका अपने महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को जीत के साथ विदाई देने की कोशिश में होगा.

भारत गाले में पहले टेस्ट में दबदबा बनाने के बावजूद 63 रन से हार गया. आक्रामकता और जीत के तेवरों के बावजूद भारतीय खिलाडी जरुरत के समय बल्ले और गेंद से विफल रहे. मध्यक्रम के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल के आक्रामक शतक के बाद भारतीय टीम के पास कोई वैकल्पिक रणनीति नहीं थी. भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों का सामना करने में नाकाम रहे हैं. इंग्लैंड में मोईन अली और आस्ट्रेलिया में नाथन लियोन उनके जी का जंजाल बने.

इन दोनों दौरों पर नौ टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने दो स्पिनरों को 42 विकेट गंवाये. गाले टेस्ट में 15 विकेट स्पिनरों ने लिये. इससे भारत के बाद 10 मैचों में ( बांग्लादेश के खिलाफ ड्रा टेस्ट को छोडकर ) 57 विकेट स्पिनरों ने लिये. पी सारा की विकेट में उछाल अधिक है लेकिन यह भी स्पिनरों की मददगार होगी. ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन श्रीलंकाई आक्रमण को लेकर चिंतित होगा.

भारतीय टीम का पूरा फोकस चयन पर होगा. कल सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने नेट पर आराम से बल्लेबाजी की. उन्होंने फुटबाल भी खेला जो अभ्यास से पहले टीम आम तौर पर खेलती है और इसके मायने हैं कि वह चयन के लिये उपलब्ध हैं. वह घायल शिखर धवन की जगह लेंगे जो चोट के कारण श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो चुके हैं. गाले में दोनों पारियों में नाकाम रहने के बावजूद रोहित शर्मा का खेलना तय है और वह फिर नंबर तीन पर उतरेंगे. चेतेश्वर पुजारा भी नेट पर व्यस्त रहे.

फोकस अब अंतिम एकादश के संयोजन पर होगा. कप्तान विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री पांच गेंदबाजों को लेकर उतरने की बात दोहरा चुके हें लेकिन गाले में पांचवें गेंदबाज को शीर्ष चार गेंदबाजों को रोटेट करने के लिये इस्तेमाल किया गया. हरभजन सिंह जैसे अनुभवी गेंदबाज को वह भूमिका रास नहीं आई और ना ही वह इसके साथ न्याय कर सके. इससे भारत की बल्लेबाजी भी कमजोर हुई.

मैच के 24 घंटे के भीतर स्टुअर्ट बिन्नी को बुलाने के मायने हैं कि उन्हंे दूसरे टेस्ट में उतारा जा सकता है. भारत को फिर एक अदद हरफनमौला की जरूरत है और अब देखना यह है कि क्या बिन्नी अपेक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे.अब तक कोहली ने चार टेस्ट मैचों में अगुवाई की लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख सके हैं. एडीलेड में वह दो बार हारे और गाले में जीत के करीब पहुंचक हार गए. अब श्रृंखला दाव पर है और कोई कोताही नहीं बरती जा सकती.

पिछली बार 2010 में भारत ने यहां श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था जिसमें वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने शतक जडे थे. ईशांत शर्मा, मुरली विजय और अमित मिश्रा भी उस जीत का हिस्सा थे. मिश्रा ने गाले में छह ओवरों में 20 रन देकर दो और 61 रन देकर तीन विकेट लिये.

मिश्रा ने कहा है कि भारतीय टीम चांदीमल को निशाने पर रखेगी जिनके शतक से श्रीलंका ने पहला टेस्ट जीता. पी सारा ओवल पर भारत का रिकार्ड अच्छा रहा है. यहां उसने 1985 और 1993 में दो मैच ड्रा खेले और 2008 में एकमात्र पराजय का सामना किया. श्रीलंका के लिये यह टेस्ट महत्वपूर्ण है क्योंकि उसके महान बल्लेबाज कुमार संगकारा इसके बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं. श्रीलंकाई टीम उन्हें जीत के साथ विदा देना चाहेगी.

टीमें :भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), मुरली विजय, केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे , रिधिमान साहा, आर अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण आरोन, स्टुअर्ट बिन्नी.

श्रीलंका :एंजेलो मैथ्यूज ( कप्तान ), लाहिरु थिरिमाने, कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, कुमार संगकारा, दिनेश चांदीमल, उपुल थरंगा, जेहान मुबारक, कौशल परेरा, रंगाना हेराथ, दिलरुवान परेरा, थारिंडू कौशल, नुवान प्रदीप, धम्मिका प्रसाद, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंता चामिरा ( फिट होने पर )

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel