7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली और माराडोना का खेल के प्रति जुनून एक समान है: सौरव गांगुली

कोलकाता : क्रिकेट को लेकर विराट कोहली के जुनून के कायल भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टेस्ट कप्तान की तुलना महान फुटबालर डिएगो माराडोना से की है.गांगुली ने पत्रकारों से कहा , डिएगो माराडोना मेरे पसंदीदा खिलाडियों में से थे और जब भी मैं उन्हें फुटबाल खेलते देखता था, मुझे उनका जुनून नजर […]

कोलकाता : क्रिकेट को लेकर विराट कोहली के जुनून के कायल भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टेस्ट कप्तान की तुलना महान फुटबालर डिएगो माराडोना से की है.गांगुली ने पत्रकारों से कहा , डिएगो माराडोना मेरे पसंदीदा खिलाडियों में से थे और जब भी मैं उन्हें फुटबाल खेलते देखता था, मुझे उनका जुनून नजर आता था. विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही है. मुझे उसकी बॉडी लैंग्वेज पसंद है. मैं उसका बड़ा प्रशंसक हूं.

उन्होंने कहा , मुझे मैदान के बाहर भी वह पसंद है. यह जुनून की बात है. मुझे विराट कोहली पर बहुत भरोसा है. मैदान पर या टीवी पर मैने उसे जितना देखा है, मुझे उस पर बहुत भरोसा है. जीत के लिए कोहली की भूख की तारीफ करते हुए गांगुली ने उम्मीद जतायी कि वह ऐसी टीम बना सकेगा जो हर हालात में जीतने में सक्षम होगी.

उन्होंने कहा ,’ वह जीत का भूखा है. उसने बतौर कप्तान फिर टेस्ट शतक जमाया है. अब तक अपनी कप्तानी में खेले चारों टेस्ट में उसने शतक जडा है जो बहुत अच्छा संकेत है.’ कोहली ने रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर भेजा हालांकि यह रणनीति श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट में नहीं चली लेकिन गांगुली ने कहा कि यह टीम बनाने की बात है.

उन्होंने कहा ,’ शर्मा को तीसरे नंबर पर खेलने का समय दीजिये. एक टेस्ट के आधार पर फैसला नहीं लिया जा सकता. भारत को हर हालात में खेलने में सक्षम टीम बनानी है. मैं शर्मा को मौका दिये जाने के पक्ष में हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें