नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रुम में सभी चीजें सही होने का दावा करते हुए बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने आज सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरों को खारिज कर दिया.
यह अटकलें उस समय शुरु हुई जब कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के दौरान मैदान पर लिए फैसलों पर सवाल उठाया लेकिन पाटिल ने जोर देकर कहा कि टीम विभाजित नहीं है. जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने के बाद पाटिल ने कहा, इसमें भ्रम की स्थिति नहीं है. हमने ऐसी चीज के बारे में नहीं सुना है. विक्रम राठौड और रोजर बिन्नी वहां बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के साथ थे और हम लगातार टीम प्रबंधन के संपर्क में थे. अंदाजा लगाना और लिखना आप लोगों पर निर्भर करता है.

