भारतीय क्रिकेट टीम का जिंबाब्वे दौरा पुन: बहाल हो सकता है, हालांकि इसके रद्द होने की खबरें भी आयी हैं. सूत्रों केअनुसार बीसीसीआई भारत की दूसरी स्ट्रिंग टीम को वहां भेज सकता है.पहले जिंबाब्वे बोर्ड के तरफ से यह बयान आया था कि अगर बीसीसीआई प्रसारक के साथ अपने विवादों को जल्दी ही नहीं सुलझा लेता है, तो भारत का यह दौरा लटक सकता है.
गौरतलब है कि जिंबाब्वे में भारत को तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलने हैं. चूंकि भारत की मुख्य टीम पिछले साल नवंबर से ही विदेश दौरे पर है और लगातार क्रिकेट खेल रही है, जिसके कारण जिंबाब्वे दौरे को रद्द करने की खबर आयी थी, लेकिन अब जबकि बीसीसीआई एक दूसरी टीम की तलाश में है, तो यह कहा जा सकता है कि यह दौरा बहाल हो सकता है.