11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शास्‍त्री ने कहा, टीम इंडिया को कोच की जरुरत नहीं

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया को मौजूदा संख्या से अधिक कोचों की जरुरत नहीं है और उन्होंने कहा कि वह शायद राष्ट्रीय टीम के साथ उम्मीद से लंबे समय तक रहें. शास्त्री को 10 जून से एकमात्र टेस्ट के साथ शुरु हो रहे बांग्लादेश दौरे […]

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया को मौजूदा संख्या से अधिक कोचों की जरुरत नहीं है और उन्होंने कहा कि वह शायद राष्ट्रीय टीम के साथ उम्मीद से लंबे समय तक रहें. शास्त्री को 10 जून से एकमात्र टेस्ट के साथ शुरु हो रहे बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का निदेशक बरकरार रखा गया है. इस दौरे पर तीन वनडे भी खेले जाएंगे. बांग्लादेश रवाना होने से पहले यहां प्रेस कांफ्रेंस में शास्त्री ने कहा कि फिलहाल टीम में मुख्य कोच की जरुरत काफी अधिक नहीं है.

शास्त्री से जब पूछा गया कि इस साल विश्व कप के बाद डंकन फ्लेचर का अनुबंध खत्म होने के बाद क्या टीम को राष्ट्रीय कोच की कमी खलेगी तो उन्होंने कहा, हमारे पास तीन कोच हैं, हमें एक और कोच की जरुरत नहीं है. अगर जरुरत पडी तो मैं मुख्य कोच की भूमिका भी निभाउंगा इसलिए ऐसा कोई मुद्दा नहीं है.

उन्होंने कहा, अटकलें और धारणा, यह आपकी समस्या है, मेरी समस्या नहीं है. जहां तक कोच की बात है तो हमें इसकी जरुरत नहीं है. द्रविड ने कहा कि वह भारत ए और अंडर 19 टीम को लेकर उस तरह की रणनीति बनायेंगे जो टीम और नये खिलाडियों के हित में हो. द्रविड ने कहा कि वह इस तरह का वातावरण और अवसर देंगे जिससे युवा क्रिकेटरों का प्रदर्शन बेहतर हो सके और नई पीढी के अच्छे क्रिकेटरों को सामने लाया जा सके.

द्रविड ने कहा वे (तेंदुलकर, गांगुली और लक्ष्मण) साथ में रहेंगे. निश्चित तौर पर हम लोग उनकी जानकारी और अनुभव के साथ कई मौकों पर बहुत गहराई में जायेंगे. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर वह भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री से संपर्क करने में भी संकोच नहीं करेंगे. राहुल द्रविड ने कहा यह ऐसा मौका है जब घरेलू और रणजी ट्रॉफी के कोचों के साथ मिलकर काम करके अगली पीढ़ी के अच्छे भारतीय क्रिकेटरों को तैयार किया जा सकेगा.

महान बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी वाली बीसीआई की नव नियुक्त क्रिकेट सलाहकार समिति के संदर्भ में शास्त्री ने कहा कि इस तिकडी का योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होगा.

कल समिति की पहली बैठक के संदर्भ में शास्त्री ने कहा, उसमें मौजूद लोगों को देखिए, वे स्तरीय लोग हैं, वे वहां लंबे समय तक रहेंगे, वे सिर्फ योगदान ही देंगे. उन्हें भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना है इसलिए यह काफी अच्छा है और मुझे यकीन है कि उन्हें कल बैठक में भी ऐसा ही किया.

शास्त्री ने कहा, जब हम बांग्लादेश से लौटेंगे तो बेशक मेरे पास बोर्ड के साथ बैठकर चीजों के बारे में बात करने का मौका होगा. इसलिए एक बार में एक कदम उठाइए. अब बांग्लादेश पर ध्यान दीजिए और जहां तक कोच का सवाल है तो इसकी जरुत नहीं है, बांग्लादेश में चीजों को सुलझाने के लिए हमारे पास काफी लोग हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel