लंदन : ब्रिटेन के खेल व्यवसाय से जुडी पत्रिका ‘स्पोर्ट्सप्रो’ ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को इस साल के छह ‘मोस्ट मार्केटेबल’ खिलाडियों में शामिल किया है. वह फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट और फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी व क्रिस्टियानो रोनाल्डो से ऊपरहैं.
विश्व भर में खेलों से जुडे व्यवसाय और वित्तीय पहुलुओं की रिपोर्ट करने वाली मासिक पत्रिका ने 26 वर्षीय कोहली को फार्मूला वन के मौजूदा चैंपियन ब्रिटिश चालक लुईस हैमिल्टन और ब्राजीली फुटबॉल स्टार नेमार से थोड़ा पीछे रखा है. एक अन्य भारतीय विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को 44वें स्थान पर रखा गया है.

