नयी दिल्ली : बीसीसीआई अगले महीने के बांग्लादेश दौरे के लिये बुधवार को टीम घोषित करेगा. इस दिन मुंबई में चयन समिति की बैठक होगी. भारत को बांग्लादेश दौरे में एक टेस्ट मैच और फिर मीरपुर में तीन वनडे मैच खेलने हैं. टेस्ट मैच दस जून से शुरु होगा जबकि वनडे 18, 21, और 24 जून को खेले जाएंगे.
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, अखिल भारतीय चयनसमिति की बुधवार 20 मई 2015 को मुंबई के क्रिकेट सेंटर में दोपहर 12 बजे बैठक होगी जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम का चयन किया जाएगा. विज्ञप्ति में कहा गया है, बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन होगा जिसमें बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और चयनसमिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल उपस्थित रहेंगे.