16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईपीएल में दिख रहा है उमेश यादव का जलवा

कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनिंग बॉलर उमेश यादव टीम के लिए तुरुप का इक्‍का साबित हो रहे हैं. यादव ने टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्‍करण में कई उपयोगी पारी खेली है. उमेश के बेहतरीन पारियों के दम पर ही आज टीम अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर बनी हुई है. कल […]

कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनिंग बॉलर उमेश यादव टीम के लिए तुरुप का इक्‍का साबित हो रहे हैं. यादव ने टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्‍करण में कई उपयोगी पारी खेली है. उमेश के बेहतरीन पारियों के दम पर ही आज टीम अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर बनी हुई है.

कल के मुकाबले को अगर देखा जाए तो हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता की 35 रनों की जीत में उमेश यादव की भूमिका अहम रही है. यादव ने अपने पहले ओवर में ही हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वार्नर को चार रन पर आउट किया. फिर आखिरी गेंद पर नमन ओझा को शून्‍य में आउट कर हैदराबाद की रीढ़ ही तोड़ दी. इसके बाद शुरुआती झटकों से हैदराबाद की टीम कभी उभर ही नहीं पायी और केकेआर की 35 रनों से बड़ी जीत हुई. जीत के बाद केकेआर के कप्‍तान गौतम गंभीर ने भी उमेश यादव की तारीफ की. गंभीर ने कहा, टीम की जीत में उमेश यादव के पहले ओवर में लिये गये दो विकेट की अहम भूमिका रही है.

* आईपीएल आठ में उमेश यादव का प्रदर्शन
आईपीएल आठ में उमेश यादव का प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है. यादव ने 8 मैचों में अब तक 9 विकेट लिये हैं. यादव की सबसे बड़ी खास बात रही है कि जब-जब उनका प्रदर्शन अच्‍छा रहा है टीम को जीत मिली है.
18 अप्रैल को किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ उमेश यादव ने चार ओवर की गेंदबाजी में तीन विकेट लिये थे और टीम को पंजाब के खिलाफ जीत मिली. 20 अप्रैल को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के खिलाफ उमेश यादव ने दो विकेट लिये थे. इस मैच में भी केकेआर को जीत मिली. उसी तरह से 30 अप्रैल के मैच में उमेश को एक ही विकेट मिले, लेकिन टीम चोटी पर बरकरार चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel