16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम वापसी के लिये प्रतिबद्ध थे : रोबिन उथप्पा

कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स से पहले चरण के मैच में दो दिन पहले दो रन से हारने के बाद उनकी टीम आइपीएल में अपनी इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बडी जीत दर्ज करने के लिये प्रतिबद्ध थी. उथप्पा ने नाबाद 80 रन बनाये जिससे केकेआर ने […]

कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स से पहले चरण के मैच में दो दिन पहले दो रन से हारने के बाद उनकी टीम आइपीएल में अपनी इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बडी जीत दर्ज करने के लिये प्रतिबद्ध थी. उथप्पा ने नाबाद 80 रन बनाये जिससे केकेआर ने 166 रन का लक्ष्य तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.

उन्होंने कहा कि पिछले मैच में अपनी भूमिका सही तरह से नहीं निभाने से वह आहत थे. उथप्पा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले मैच में मैंने टीम की हार के लिये खुद को जिम्मेदार माना था. हमने इतनी अच्छी शुरुआत की थी और हमें प्रति ओवर पांच से भी कम रन की दरकार थी. मुझे केवल क्रीज पर टिके रहने और स्ट्राइक रोटेट करने की जरुरत थी. मैं वास्तव में आहत था.’

उन्होंने कहा, ‘चेन्नई में एक टीम के रूप में प्रदर्शन से हम वास्तव में बहुत निराश थे. हम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये और इससे हमें पीडा पहुंची.’ उथप्पा ने कहा, ‘आज मैंने एक छोर पर टिके रहने का फैसला किया. इसके बाद (आंद्रे) रसेल आया और उसने किसी जादूगर की तरह बल्लेबाजी की. हम वापसी करके बहुत खुश हैं.’

रसेल ने 32 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाये और उथप्पा के साथ 112 रन की अटूट साझेदारी की. उथप्पा ने कहा कि लगातार दोनों मैच एक ही टीम से खेलना उनके लिये अच्छा रहा. ‘हम बेहद प्रेरित थे और अपना काम पूरा करने लिये प्रतिबद्ध थे.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel