अर्जुन पुरस्कार के लिए बीसीसीआई ने भेजा रोहित शर्मा का नाम, कहा, सम्मानित महसूस कर रहा हूं

मुंबई : भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्जुन पुरस्कार के लिए बीसीसीआई की ओर से उनके नाम की सिफारिश किये जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.रोहित ने यहां एडीडास के एक कार्यक्रम से इतर कहा , खुशी तो बहुत है. मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं […]
मुंबई : भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्जुन पुरस्कार के लिए बीसीसीआई की ओर से उनके नाम की सिफारिश किये जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.रोहित ने यहां एडीडास के एक कार्यक्रम से इतर कहा , खुशी तो बहुत है. मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि बीसीसीआई ने मेरा नाम दिया है. कल यह सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा. बीसीसीआई ने कल कोलकाता में कार्यसमिति की बैठक में अर्जुन पुरस्कार के लिए रोहित का नाम भेजने का फैसला किया.
मैं जानता हूं कि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे लेकिन पिछले साल भी हम इस स्थिति में थे और प्लेआफ तक पहुंचे. मुंबई को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरी एंडरसन की कमी खल रही है लेकिन रोहित ने कहा कि दूसरे खिलाड़ियों के पास यह सुनहरा मौका है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




