एडीलेड : ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड का मानना है कि भारत के खिलाफ उनकी टीम की हालिया सफलता से उन्हें गुरुवार को सिडनी में विश्व कप सेमीफाइनल में फायदा होगा. भारत भले ही विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा हो लेकिन टूर्नामेंट से पहले टेस्ट और वनडे श्रृंखला में वह ऑस्ट्रेलिया को एक भी मैच में हरा नहीं सका.
हेजलवुड ने कहा , हमने इस साल दोनों प्रारुप में उनके खिलाफ काफी खेला. मैं यही कहूंगा कि हमें उन पर बढत हासिल है चूंकि हमने त्रिकोणीय श्रृंखला जीती है. न्यू साउथवेल्स के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने जब पैट कमिंस को चुना तो उन्हें लगा कि उनके लिये विश्व कप के रास्ते बंद हो गए लेकिन स्काटलैंड के खिलाफ उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. हेजलवुड ने कहा , यह सब दिमाग में आता है लेकिन सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं.