वेलिंगटन : दक्षिण अफ्रीका का कल आखिरी लीग मैच में संयुक्त अरब अमीरात के साथ मुकाबला होगा. पिछले मैच में पाकिस्तान से पराजित होने वाली एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट में अभी तक मिश्रित सफलता मिली है और वह पूल बी में भारत के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है.डिविलियर्स हालांकि अपनी टीम को कम करके आंकने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान से हारने के बावजूद उनकी टीम अब भी सर्वश्रेष्ठ है.
आप अपने सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहते. दक्षिण अफ्रीका को यदि पूल बी में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखना है तो उसे यूएई को हर हाल में हराना होगा. ऐसे में क्वार्टर फाइनल में उसका सामना श्रीलंका से हो सकता है. दूसरी बार विश्व कप में खेल रहे यूएई ने अब तक अपने चारों मैच गंवाये हैं लेकिन उसके कप्तान मोहम्मद तौकिर ने कहा कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान के हाथों 29 रन की हार से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी.

