11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप क्रिकेट : पूल ए में कल अफगानिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की कड़ी चुनौती

नेपियर (न्यूजीलैंड) : ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त के बाद अफगानिस्तान को कल यहां मैकलीन पार्क में शानदार फार्म में चल रहे सहमेजबान न्यूजीलैंड की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने कहा कि उनकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी जिसे पिछले मैच में […]

नेपियर (न्यूजीलैंड) : ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त के बाद अफगानिस्तान को कल यहां मैकलीन पार्क में शानदार फार्म में चल रहे सहमेजबान न्यूजीलैंड की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने कहा कि उनकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी जिसे पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टूर्नामेंट की रिकार्ड 275 रन की हार का सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि उनकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ कोई नरमी नहीं दिखायेगी और टूर्नामेंट में टीम के 4-0 के रिकार्ड को और बेहतर करने के इरादे से उतरेगी.साउथी ने संवाददाताओं से कहा, इस टूर्नामेंट में कमजोर टीमों ने कभी कभी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और आप इसलिए ढिलाई नहीं बरत सकते कि वे मजबूत टीम नहीं है. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी और उसे अपने अंतिम दो मैचों में अफगानिस्तान और फिर बांग्लादेश (13 मार्च को हैमिल्टन) का सामना करना है.
अफगानिस्तान को भले ही पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा हो लेकिन सिर्फ छह साल से अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट खेल रही इस टीम ने विश्व कप में सफल पदार्पण किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें