ड्यूनेडिन (न्यूजीलैंड) : ट्रेंट बोल्ट विश्व कप में व्यस्त होने के बावजूद खुद को आईपीएल नीलामी देखने से नहीं रोक पाये लेकिन न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि सबसे महंगे खिलाडियों की सूची में पांचवें स्थान पर होने के बावजूद उनका पूरा ध्यान वनडे के सबसे बडे टूर्नामेंट पर ही टिका है.
बोल्ट को कल बेंगलुरु में खिलाडियों की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा. बोल्ट ने संवाददाताओं से कहा, यह अनोखा अनुभव था जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं था. मैंने दो महीने पहले नीलामी के लिये अपना नाम भेजा था और अब ये हो गया.

