मुंबई : पूर्व सीसीआई अध्यक्ष और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि शरद पवार मार्च में होने वाली बोर्ड की बैठक में भी हिस्सा ले सकते हैं.
गौरतलब हो कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के चलते बीसीसीआई चुनाव दो बार टल चुकी है. संभावना है कि मार्च के पहले हफ्ते में बीसीसीआई की बैठक हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में ही निर्देश दिया है कि बीसीसीआई का चुनाव छह सप्ताह में करा लेना है.

