सिडनी : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा चुकी है, लेकिन टीम निदेशक रवि शास्त्री का कहना है कि भारतीय टीम अभी युवा है और अगले 12 महीनों में यह एक बेहतर टीम बन कर उभरेगी और दुनिया की शीर्ष दो टीमों में नजर आयेगी.
शुरुआती दोनों टेस्ट हारने के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को समाप्त हुए तीसरे टेस्ट के ड्रॉ रहने के साथ ही भारत के हाथों से चार मैचों की सीरीज फिसल गयी. शास्त्री ने कहा उन्हें सीरीज का परिणाम 0-3, 0-4 रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते भारतीय टीम आक्रामक खेल जारी रखती है और अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाये रखने में सफल रहती है.

