टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपनी तेज रफ्तार बाइक्स, कारें, हेलीकॉप्टर शॉट आदि के लिए तो मशहूर हैं ही. इनके अलावा वह बार-बार अपने नये हेयर स्टाइल के लिए भी प्रशंसकों के बीच चर्चा में बने रहते हैं.
इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले उन्होंने अपने प्रशंसकों को अपने आकर्षक हेयर स्टाइल से हैरान कर दिया. इस बार उन्होंने जारहेड यानी अमेरिकी नौसैनिक (यूएस मरीन) जैसे बाल बनवाये हैं. उन्हें नया लुक देने में उनकी निजी हेयर स्टाइलिस्ट सह मित्र सपना भगनानी का हाथ है.
जब धौनी ने टीम इंडिया में अपने कैरियर की शुरुआत की थी, तो वे अपने लंबे बालों के कारण चर्चा का केंद्र थे. 2011 में वर्ल्डकप जीतने के बाद उन्होंने अपने बालों को बिलकुल छोटा कटवा लिया था. इसी तरह हमेशा ही वे अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं. अभी कुछ दिनों से उन्होंने अपने बाल सामान्य कर लिये थे और अब उनका नया लुक एक बार फिर सामने आया है.
