12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबोट को सांत्वना दे रहीं हैं ह्यूज की बहन

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज सीन एबोट इन दिनों काफी मुश्किल में हैं. उनकी बाउंसर का शिकार बने बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की कल मौत हो गयी. इस घटना से एबोट काफी दुखी हैं. लेकिन ऐसे वक्त में उन्हें चौतरफा समर्थन मिल रहा है. ह्यूज की बहन मेगान भी आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और काउंसलर्स के […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज सीन एबोट इन दिनों काफी मुश्किल में हैं. उनकी बाउंसर का शिकार बने बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की कल मौत हो गयी. इस घटना से एबोट काफी दुखी हैं. लेकिन ऐसे वक्त में उन्हें चौतरफा समर्थन मिल रहा है.

ह्यूज की बहन मेगान भी आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और काउंसलर्स के साथ एबोट को इस घटना से उबारने वालों में शामिल हैं. एबोट कथित तौर पर इस घटना से सकते में हैं और टूट चुके हैं.

मेगान ने अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे और टी20 में पदार्पण करने वाले 22 वर्षीय एबोट से मुलाकात की और उन्हें समर्थन की पेशकश की जबकि दूसरी तरफ परिवार के सदस्य, मित्र और क्रिकेटर सेंट विन्सेंट अस्पताल में जुटे जहां कल ह्यूज की मौत हुई.

आस्ट्रेलिया के टीम डाक्टर पीटर ब्रूकनर ने कहा, फिलिप की बहन मेगान यहां आई और उसने सीन के साथ काफी समय बिताया. बेशक सीन काफी बड़े झटके से गुजर रहा है और उस दिन मैदान पर मौजूद सभी लोगों के साथ ऐसा था. ब्रूकनर ने साथ ही बताया कि राष्ट्रीय टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने भी एबोट के साथ काफी समय बिताया.

मंगलवार को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान एबोट ने ह्यूज को बाउंसर फेंकी जो सही पुल शाट नहीं खेल पाये और गेंद उनकी गर्दन के पास लगी जिसके बाद वह बेहोश हो गये इसके बाद दिमाग में काफी खून बहने के कारण अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि इस घटना का एबोट पर गहरा असर पड़ा है.

गिलेस्पी ने फाक्स स्पोर्ट्स से कहा, वह इस घटना से काफी सकते में है और टूट चुका है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भी एबोट का समर्थन किया. सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, कल रात मैंने उससे बात की और उसने जिस तरह से खुद को संभाला है और उसकी परिपक्वता से मैं प्रभावित हूं. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी संघ ने कहा है कि एबोट पर करीबी नजर रखी जा रही है.

एसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलिस्टेयर निकोलसन ने कहा, उसे टीम के अपने साथियों और काउंसिलिंग के जरिये काफी समर्थन मिल रहा है. हम उस पर करीबी नजर रखे हुए हैं और हमें पता है कि उसे काफी समर्थन मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी नाइन नेटवर्क से कहा कि एबोट फिलहाल काफी मुश्किल समय से गुजर रहा है.

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा कि एबोट को ह्यूज की मौत के लिए खुद को किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं मानना चाहिए.इस बीच वेस्टइंडीज के महान खिलाडी विव रिचर्ड्स और इंग्लैंड के इयान बाथम ने भी एबोट का ट्विटर के जरिये समर्थन किया.

इंग्लैंड के बाथम ने लिखा, सीन एबोट के बारे में भी सोचिए. रिचर्ड्स ने लिखा, फिलिप के परिवार, मित्रों और साथियों के लिए सहानुभूति. सीन एबोट के लिए भी प्रार्थना कर रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें