13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवादों के बावजूद लगातार मजबूत हुए हैं एन श्रीनिवासन

नारायणस्वामी श्रीनिवासन या यूं कहें कि एन श्रीनिवासन विगत कुछ वर्षों से पूरे देश में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. श्रीनिवासन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं. वर्तमान में एन श्रीनिवासन इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल के चेयरमैन हैं. क्रिकेट जगत के अलावा श्रीनिवासन की पहचान एक उद्योगपति के रूप में भी है. वे […]

नारायणस्वामी श्रीनिवासन या यूं कहें कि एन श्रीनिवासन विगत कुछ वर्षों से पूरे देश में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. श्रीनिवासन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं. वर्तमान में एन श्रीनिवासन इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल के चेयरमैन हैं.

क्रिकेट जगत के अलावा श्रीनिवासन की पहचान एक उद्योगपति के रूप में भी है. वे इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक भी हैं. यह तो हुई श्रीनिवासन की पहचान, लेकिन जिन कारणों से श्रीनिवासन चर्चा में हैं, वह है उनसे जुड़े कई घोटाले. सबसे ज्यादा चर्चित मामला आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का है.

इस मामले की जांच के लिए गठित मुद्गल समिति ने भले ही श्रीनिवासन को क्लीनचिट दे दिया है, लेकिन समिति ने यह माना है कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन का सट्टेबाजों से संपर्क था और वे उन्हें सूचनाएं उपलब्ध कराते थे, लेकिन उन्होंने अपने दामाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि मयप्पन फिलहाल जेल में हैं.

जगनमोहन रेड्डी का नाम जिन घोटाला से जुड़ा है, उसमें भी श्रीनिवासन की भूमिका की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि मार्च 2014 में सुपीम कोर्ट ने उन्हें यह आदेश दिया था कि वे बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें, क्योंकि उनके पद पर बने रहने से आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच निष्पक्षता से नहीं हो सकती थी.

श्रीनिवासन का जन्म तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले के कल्लिदेकुरीची में हुआ था. उनके पिता टीएस नारायण इंडिया सीमेंट के कर्मचारी थे. श्रीनिवासन ने कैमिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा शिकागो विश्वविद्यालय से प्राप्त की है. श्रीनिवासन का विवाह चित्रा श्रीनिवासन से हुआ था. उनके दो बच्चे रूपा और अश्विन हैं. लेकिन उनके अपने बेटे अश्विन के साथ रिश्ते सामान्य नहीं हैं. गौरतलब है कि उनका बेटा अश्विन समलैंगिक है.

उसने वर्ष 2012 में अपने पिता पर यह आरोप लगाया था कि वे उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताडि़त करते हैं. क्रिकेट जगत से एन श्रीनिवासन का परिचय बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एसी मुथैया ने कराया था. श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स के पास आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी है. साथ ही वे तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. क्रिकेट के अलावा श्रीनिवासन तमिलनाडु गोल्फ फेडरेशन और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के भी अध्यक्ष हैं.

वर्ष 1989 में एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने. उन्होंने आंध्रप्रदेश के रासी सीमेंट्स का 1990 में टेकओवर किया और उसका इंडिया सीमेंट्स में विलय कर दिया. उसके बाद श्रीनिवासन ने पब्लिक सेक्टर सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के येर्रगुंतला प्लांट की बोली लगायी और उसपर इंडिया सीमेंट्स का कब्जा बना दिया.

एन श्रीनिवासन 1996 से 1998 तक मद्रास चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्य थे. साथ ही वे फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यकारी समिति के सदस्य भी रहे. 1991 से 2006 तक वे सीमेंट मैनिफैक्चरर्स एसोसिएशन के पांच बार अध्यक्ष बने. इसके अलावा वे प्राइम मिनिस्टर्स कौंसिल ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के भी सदस्य वर्ष 1996 से 2001 तक रहे.

वर्ष 2008 तक बीसीसीआई ने एक नियम बना रखा था, जिसमें यह व्यवस्था थी कि बीसीसीआई का कोई प्रशासक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किये जाने वाले आयोजन और मैच के व्यावसायिक लाभ का हिस्सेदार नहीं होगा. लेकिन वर्ष 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई तो इस कानून में संशोधन कर दिया गया जिसके बाद एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक बने. उसके बाद ही शुरु हुआ हितों के टकराव का सिलसिला.

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में एन श्रीनिवासन पर कई आरोप लगे और मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. हालांकि मामले की जांच कर रही मुद्गल समिति ने उन्हें क्लीनचिट दे दिया है. वर्ष 2013 में जब सट्टेबाजी प्रकरण को लेकर श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर अंगुली उठी तो उनपर बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ा उस वक्त उन्होंने दो जून 2013 में अपना पदभार जगमोहन डालमिया को सौंप दिया, हालांकि वे पद पर बने रहे.

सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितंबर को यह आदेश दिया कि अगले आदेश तक वे बीसीसीआई का अध्यक्ष पद ग्रहण नहीं कर सकते हैं, वहीं आठ अक्तूबर 2008 को कोर्ट ने उन्हें पुन: पदभार ग्रहण करने की अनुमति दे दी. अभी भी एन श्रीनिवासन के नाम के साथ कई विवाद जुड़े हैं, लेकिन बीसीसीआई उनके साथ खड़ा है. आज एक नयी बात सामने आयी, जिसे टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने अखबार में जगह दी है.

अखबार का दावा है कि चेन्नई सुपर किंग्स का एक खिलाड़ी आईपीएल के दौरान रात में अपने कमरे में न होकर उस महिला के साथ था, जिसका सट्टेबाजों के साथ संपर्क था. बावजूद इसके श्रीनिवासन ने उस खिलाड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. हालांकि बीसीसीआई का इस संबंध में कहना है कि उस खिलाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. तमाम विवादों के बावजूद यह कहा जा सकता है कि एन श्रीनिवासन का क्रिकेट जगत में रुतबा कायम है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel