अहमदाबाद : पहले वनडे में मिली शानदार जीत से टीम इंडिया का उत्साह में है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में भी श्रृंखला पर दबदबा बनाये रखने की कोशिश करेगी. पहला वनडे 169 रन से जीतने के बाद मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम पर भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा. […]
अहमदाबाद : पहले वनडे में मिली शानदार जीत से टीम इंडिया का उत्साह में है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में भी श्रृंखला पर दबदबा बनाये रखने की कोशिश करेगी.
पहला वनडे 169 रन से जीतने के बाद मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम पर भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा. इससे पहले भारतीय टीम ने दिल्ली और धर्मशाला में वेस्टइंडीज पर लगातार जीत दर्ज की थी. अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद को लेकर वेस्टइंडीज के दौरा बीच में रद्द करने के बाद श्रीलंकाई टीम ऐन मौके पर भारत दौरे के लिये आई है. उसे अपना घरेलू फिटनेस ट्रेनिंग कार्यक्रम छोडकर यहां आना पड़ा.
पहले वनडे में भारत के लिये अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने दोहरी शतकीय (231) साझेदारी की थी जो पहले विकेट के लिये भारत की तीसरी सबसे बडी साझेदारी थी. जीवनदान मिलने का पूरा फायदा उठाते हुए धवन फार्म में लौटे और भारत के पांच विकेट पर 363 रन के विशाल स्कोर की नींव रखी.श्रीलंका को श्रृंखला में वापसी के लिये कल भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकना होगा. लसिथ मलिंगा और बायें हाथ के स्पिनर रंगाना हेराथ के बिना श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण कमजोर लग रहा है.