15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत ने वेस्‍टइंडीज के साथ अपने सारे दौरे रद्द किये

हैदराबाद : बीसीसीआइ ने आज वेस्टइंडीज के साथ सभी क्रिकेट दौरे को निलंबित कर दिया है. वेस्‍टइंडीज ने पिछले सप्ताह भारत दौरा बीच में की रद्द कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआइ ने जोरदार नाराजगी जाहिर की थी. इधर बोर्ड ने फैसला लिया है कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी करने का फैसला लिया […]

हैदराबाद : बीसीसीआइ ने आज वेस्टइंडीज के साथ सभी क्रिकेट दौरे को निलंबित कर दिया है. वेस्‍टइंडीज ने पिछले सप्ताह भारत दौरा बीच में की रद्द कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआइ ने जोरदार नाराजगी जाहिर की थी. इधर बोर्ड ने फैसला लिया है कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी करने का फैसला लिया गया है.

बीसीसीआइ की कार्यसमिति की आज हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि श्रृंखला बीच में रद्द होने से बोर्ड को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और इसी कारण से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

वेस्टइंडीज के साथ सभी क्रिकेट दौरे निलंबित करने और कानूनी कार्रवाई का फैसला कार्यसमिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया. बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल ने कहा, बीसीसीआइ दौरा बीच में रद्द करने के लिये वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगा. बीसीसीआइ और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच सभी द्विपक्षीय दौरे निलंबित रहेंगे. बीसीसीआइ ने इतने कम समय के भीतर पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये राजी होने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा भी की.

बीसीसीआइ के सदस्‍यों ने श्रीलंका की टीम की प्रशंसा की है. सदस्यों ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा की जानी चाहिए, जिसने इतने कम समय के भीतर भी दो नवंबर 2014 से पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने का हमारा अनुरोध मान लिया.

बैठक के बाद बोर्ड की ओर से बताया गया कि श्रीलंकाई टीम का भारत दौरा, अगले साल श्रीलंका में होने वाले दौरे के बदले में किया गया है. बोर्ड की ओर से कहा गया कि भारत जुलाई-अगस्त 2015 में श्रीलंका का दौरा करेगा. बताया गया कि भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैच कटक, हैदराबाद, रांची, कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जायेंगे जबकि विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही होगी.

बीसीसीआइ के बयान में हालांकि यह नहीं कहा गया है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट दौरों पर कब तक रोक रहेगी. समझा जाता है कि अधिकांश सदस्य वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ सख्त कदम उठाने के पक्ष में थे.

वेस्टइंडीज को आठ अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में पांच वनडे, एक टी20 और तीन टेस्ट खेलने थे लेकिन अपने आंतरिक भुगतान विवाद के कारण टीम चार वनडे के बाद दौरा रद्द करके चली गई. कार्यसमिति की बैठक वेस्टइंडीज के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की रकम तय करने के बारे में फैसले के लिये बुलाई गई थी. कैरेबियाई खिलाडियों की 17 अक्तूबर को धर्मशाला में वनडे खेलने के लिये काफी मनौव्वल करनी पडी थी. उन्होंने बीसीसीआइ को दौरा बीच में रद्द करने के बारे में वही सूचित किया था.

पटेल ने पहले ही संकेत दे दिया था कि बीसीसीआइ वेस्‍इंडीज बोर्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा था , हमें वेस्टइंडीज के दौरा बीच में रद्द करने के फैसले से काफी नुकसान हुआ है. हम उसके मुआवजे की मांग करेंगे और आइसीसी के समक्ष भी यह मसला रखेंगे.

वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड द्वारा दिये गए नये करार से खफा था जो उन्हें भारत पहुंचने के बाद दिये गए. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और प्लेयर्स एसोसिएशन के बीच हुए नये करार के तहत क्रिकेटरों के वेतन में 75 प्रतिशत की कटौती हो रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel