नयी दिल्ली : बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की आज एक अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा दौरा रद्द किये जाने के खिलाफ निर्णय लिया जायेगा.वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा दौरा रद्द किये जाने के बाद बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपना लिया है.
इस बैठक में बीसीसीआई यह निर्णय करेगी कि दौरा रद्द किये जाने के निर्णय के खिलाफ बोर्ड क्या और किस तरह की कार्रवाई करे. दौरा अधूरा छोड़कर वेस्ट इंडीज के वापस जाने पर बीसीसीआई वेस्टइंडीज बोर्ड पर 400 करोड़ के नुकसान का दावा ठोंक सकती है.
बीसीसीआई का मानना है कि 12 दिनों की श्रृंखला वेस्टइंडीज बोर्ड के कारण नहीं हो सकी, जिसके कारण बोर्ड को प्रतिदिन के हिसाब से लगभग 30 करोड़ का नुकसान हुआ है. इस लिहाज से बीसीसीआई वेस्टइंडीज बोर्ड से यह कह सकती है कि वह उनके नुकसान की भरपाई करे. साथ ही बीसीसीआई अब वेस्ट इंडीज के साथ कोई श्रृंखला भी नहीं खेलना चाहती है. यही कारण है कि भारत वर्ष 2016-2017 में आयोजित होने वाली श्रृंखला को रद्द कर सकती है.
भारत अगर वेस्टइंडीज बोर्ड पर नुकसान की भरपाई के लिए दावा ठोंक देती है, तो कर्ज में डूबे वेस्टइंडीज बोर्ड की आर्थिक स्थिति और भी गड़बड़ा सकती है. गौरतलब है कि वर्तमान में आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन हैं, अत: आईसीसी के नियमों के अनुसार भी वेस्टइंडीज बोर्ड को परेशानी हो सकती है.

