नयी दिल्ली : भारत में काफी अत्याधुनिक स्टेडियम बन रहे हैं लेकिन पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ अब भी कोलकाता के ईडन गार्डंस को उपमहाद्वीप में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मैदान मानते हैं.
Advertisement
स्टीव वॉ ने कहा,‘ईडन गार्डंस’ उपमहाद्वीप का ‘लार्डस’
नयी दिल्ली : भारत में काफी अत्याधुनिक स्टेडियम बन रहे हैं लेकिन पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ अब भी कोलकाता के ईडन गार्डंस को उपमहाद्वीप में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मैदान मानते हैं. वॉ ने आज तक कान्क्लेव ‘सलाम क्रिकेट’ में कहा, ‘‘भारत में मेरा अंतिम दौरा था, ईडन गार्डंस में खेलने का अनुभव और 90,000 दर्शकों […]
वॉ ने आज तक कान्क्लेव ‘सलाम क्रिकेट’ में कहा, ‘‘भारत में मेरा अंतिम दौरा था, ईडन गार्डंस में खेलने का अनुभव और 90,000 दर्शकों के सामने पांच दिन तक खेलना शानदार था. यह उप महाद्वीप के ‘लार्डस’ की तरह महसूस होता है. विश्व क्रिकेट में खिलाडियों के लिये यह शानदार स्थान है. मैं भाग्यशाली था कि मैं वहां शतक जड सका. मैदान की आउटफील्ड शानदार है जैसे कार्पेट. शानदार दर्शक हैं जो अपने क्रिकेट के प्रति जुनूनी हैं. ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी आस्ट्रेलिया की कुख्यात छींटाकशी में शामिल रहे हैं तो उन्होंने ‘नहीं’ में जवाब दिया.
1999 विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि छींटाकशी की परिभाषा अलग अलग होती है. आस्ट्रेलिया में आप ऐसे ही बडे होते हो, यह हमारी प्रकृति है. हम इसी तरह से अपना खेल खेलते हैं, हम हमेशा बात करते हैं. खेल आपकी परीक्षा लेता है. ऐसा भी समय होता है जब कुछ लोग अपनी सीमा लांघ देते हैं और आप ऐसा कुछ नहीं देखना चाहते. ’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement