नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने हेडन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह किसी भी स्थिति में खेलने के लिए तैयार रहते थे. हेडन ऐसा खिलाड़ी थे जो ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों के अलावा उप महाद्वीप की स्पिन की अनुकूल पिचों पर खेलने में भी माहिर था.
द्रविड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर वीडियो सीरीज माडर्न मास्टर्स में कहा, बेजोड खिलाड़ी. ऑस्ट्रेलिया के लिए दबदबा बनाने वाला बल्लेबाज. ऐसा खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के उछाल भरे हालात और उपमहाद्वीप दोनों तरह की पिचों पर खेलने में पारंगत था. स्पिन के खिलाफ खेलने की उसकी तकनीक और स्वीप करने की उसकी क्षमता ने उसे किसी भी हालात में मजबूत विरोधी बनाया था. द्रविड ने कहा कि अपनी शारीरिक बनावट के कारण हेडन दबदबा बनाने वाले बल्लेबाज थे.