नयी दिल्ली : हुडहुड चक्रवात का असर विशाखापत्तनम में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच पर भी पड़ा है. बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच को रद्द कर दिया है. हुडहुड चक्रवात के कारण एसीए वीडीसीए मैदान खेलने की स्थिति में नहीं है.
Advertisement
भारत-वेस्टइंडीज के लिए 4th ODi महत्वपूर्ण, रद्द हुआ तीसरा मैच
नयी दिल्ली : हुडहुड चक्रवात का असर विशाखापत्तनम में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच पर भी पड़ा है. बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच को रद्द कर दिया है. हुडहुड चक्रवात के कारण एसीए वीडीसीए मैदान खेलने की स्थिति में नहीं है. बोर्ड सचिव संजय पटेल ने […]
बोर्ड सचिव संजय पटेल ने एक बयान में कहा ,भारत और वेस्टइंडीज के बीच माइक्रोमैक्स कप का विशाखापत्तनम में 14 अक्तूबर को होने वाला तीसरा मैच प्राकृतिक आपदा के कारण रद्द कर दिया गया है. आखिरी दोनों मैच 17 और 20 अक्तूबर को धर्मशाला और कोलकाता में खेले जायेंगे.
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच एकदिवसीय मैच खेले जाने थे. जिनमें से दो मैच हो चुका है. पहले मैच में वेस्टइंडीज को और दूसरे में भारत की विजय मिली है. तीसरा मैच रद्द हो जाने के बाद भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीम के लिए चौथा मैच काफी महत्वपूर्ण हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement