हैदराबाद:चैंपियंस लीग टी20 के मुकाबले में आज हैदराबाद में चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स आमने -सामने होंगी. कोलकाता टीम ने इसी साल आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. वहीं धौनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स भी जीत दर्ज कराना चाहेगी.
हालांकि कोलकाता की टीम में अभी कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी गैरहाजिर होंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी मोर्ने मार्केल और क्रिस लेन टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ही चोट के कारण और बांग्लादेश क्रकेट संघ से साकिब अल हसन के एनओसी लेने के लेने के कारण टीम कमजोर हुई है.
गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम कोलकाता अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टीम 2011 और 2012 में गु्प चरण में जगह बनाने में कामयाब हुई थी लेकिन इससे आगे नहीं बढ पाई थी.
गंभीर ने कहा भी है कि चैपिंयंस लीग में हमें प्रदर्शन सुधरने की उम्मीद है. गंभीर ने कहा कि हमने अब तक हमने चैपिंयंस लीग में जीत दर्ज नहीं की है लेकिन मौजूदा समय में ऐसी टीम पास में है जिससे हम जीत दर्ज कर सकते हैं. गंभीर मैच को लेकर उत्साहित हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स में गंभीर के साथ- साथ केलिस, रोबिन, उथप्पा, यूसुफ, पठान जैसे अच्छे खिलाड़ी भी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच के लिए कड़ा अभ्यास किया है.
दूसरी तरफ चेन्नई की टीम में सुरेश रैना रविचंद्रन अश्विन, रविंदर जडेजा, फाफ डु प्लेसिस जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा ड्वेन ब्रावो की टीम में वापसी हुई है.
लगता है अब दर्शकों को चेन्नई सुपरकिंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा
