बयान देकर फंसे धौनी, बीसीसीआई नाराज, कार्यकारिणी की बैठक में होगी चर्चा
नयी दिल्ली : लगता है भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बुरे दिन शुरू हो गये हैं. इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग तेज हो गयी थी. अब बीसीसीआई अपने चहेते कप्तान के एक बयान से काफी नाराज हो गया है. बोर्ड का कहना है कि उन्होंने अपनी सीमा लांघी है.
धौनी का यह बयान इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को होनेवाले पहले वनडे से ठीक एक दिन पहले आया. इसमें उन्होंने कहा था कि डंकन फ्लेचर ही टीम इंडिया के बॉस हैं और वह 2015 विश्व कप तक टीम के कोच बने रहेंगे. बीसीसीआई को उनका बयान रास नहीं आया और उसने कार्यकारिणी की अगली बैठक में इस पर चर्चा करने का निर्णय लिया है.
बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी महेंद्र सिंह धौनी की ब्रिस्टल में मैच से पूर्व रविवार को संवाददाता सम्मेलन में की गयी टिप्पणी से नाराज हैं. उनका कहना है कि कप्तान धौनी ने ‘सीमाएं लांघी हैं’ और कोच के कार्यकाल का फैसला करना उनका काम नहीं है.
धौनी की टिप्पणी के बाद कयास लगाये जाने लगे कि क्या भारत की इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद रवि शास्त्री को टीम का निदेशक नियुक्त करने के मामले में उनकी और बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों की राय एक जैसी थी या नहीं.
बोर्ड के फैसलों में अहम भूमिका निभानेवाले एक शीर्ष पदाधिकारी ने साफ किया कि यह मसला बोर्ड की कार्यकारिणी की अगली बैठक में उठाया जायेगा. इस पदाधिकारी ने कहा : जो कुछ हुआ, वह बहुत निराशाजनक है. भारतीय कप्तान को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. बोर्ड की कार्यकारिणी की अगली बैठक में इस पर चर्चा होगी. सीधे शब्दों में कहें, तो धौनी को इस पर टिप्पणी करने का अधिकारी नहीं है कि टीम का बॉस कौन है. यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है.
अधिकारी ने कहा : निश्चित तौर पर धौनी ने भारतीय कप्तान के रूप अपनी सीमाओं को लांघा है. पत्रकार उनसे कुछ भी सवाल कर सकते हैं, लेकिन परिपक्व क्रिकेटर होने के नाते उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें क्या बोलना है. जिस तरह से बीसीसीआई अधिकारी यह तय नहीं करते कि अंतिम एकादश क्या होगी, उसी तरह से महेंद्र सिंह धौनी यह फैसला नहीं कर सकते कि किसको कब तक बने रहना है.